Electric Scooter: Ola, Hero, Okinawa को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में 300km तक की भरेगा रफ्तार, कीमत मात्र इतनी सी...

Electric Scooter: This new electric scooter has come to compete with Ola, Hero, Okinawa, the speed will be up to 300 km in one charge, the price is only... Electric Scooter: Ola, Hero, Okinawa को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में 300km तक की भरेगा रफ्तार, कीमत मात्र इतनी सी...

Electric Scooter: Ola, Hero, Okinawa को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में 300km तक की भरेगा रफ्तार, कीमत मात्र इतनी सी...
Electric Scooter: Ola, Hero, Okinawa को टक्कर देने आ गया ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक चार्ज में 300km तक की भरेगा रफ्तार, कीमत मात्र इतनी सी...

Horwin Senmenti 0 Electric Scooter :

 

भारत में सबसे ज्यादा बैटरी रेंज के दावे के साथ सिंपल एनर्जी ने अपने धांसू स्कूटर सिंपल वन को डबल बैटरी ऑप्शन के साथ भी लॉन्च कर दिया है,

नया भारत डेस्क : हॉर्विन (Horwin) ने EICMA 2022 में अपना पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर पेश किया है। ईवी निर्माता हॉर्विन (Horwin) ने इसे Senmenti 0 नाम दिया है। यह स्कूटर बहुत ही खास होने वाला है। इस स्कूटर का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और पावरट्रेन बिल्कुल अलग है। बता दें कि हॉरविन ग्लोबल एक ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर निर्माता है। इसने 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की थी, जिसे CR6 प्रो नाम दिया गया था। (Electric Scooter)

2.8 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार  :

Horwin Senmenti 0 400 V आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 30 मिनट में 0 से 80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी प्रति घंटा है। निर्माता का दावा है कि Senmenti 0 88 किमी/घंटा की औसत गति से अधिकतम दूरी तय कर सकता है। यह सिंगल चार्ज में 300 किमी. तक की रफ्तार भरने में सक्षम है। (Electric Scooter)

स्कूटर में दिया है रेंज एक्सटेंडर फंक्शन :

Horwin का कहना है कि अगर बैटरी गिरने लगे तो भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस पर असर नहीं पड़ता है। इसमें रेंज एक्सटेंडर फंक्शन भी उपलब्ध है, ताकि राइडर लंबी दूरी तय कर सके। फिलहाल, इस फंक्शन का इस्तेमाल करते हुए स्कूटर की रेंज कितनी बढ़ाई गई है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। बैटरी पैक का उपयोग पावर सोर्स के रूप में भी किया जा सकता है। (Electric Scooter)

कई सेफ्टी फीचर्स से लैस है Senmenti 0 :

Senmenti 0 इलेक्ट्रिक स्कूटर 30 सेंसर और कैमरों से लैस है, जो रियल टाइम में इंफॉर्मेशन इकट्ठा करने में सक्षम होगा और सेफ्टी लेवल को काफी ऊपर तक ले जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें ABS, एंटी-स्लिप सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कॉलिजन अलर्ट दिया गया है। (Electric Scooter)

Senmenti 0 ईवी के अन्य फीचर :

वहीं, अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल क्लाइम्ब असिस्ट, स्टार्ट और रिवर्स असिस्टेंस, कीलेस गो और हीटेड ग्रिप्स हैं। इसमें तीन राइडिंग मोड दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड सीट, टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक एडजस्टेबल विंडस्क्रीन हैं। (Electric Scooter)