E-Commerce Sites: Flipkart और Amazon से भी सस्ता सामान बेच रही ये 3 वेबसाइट, आधे से भी कम कीमत में iPhone....धड़ल्ले से हो रही बिक्री....
E-Commerce Sites: These 3 websites selling goods cheaper than Flipkart and Amazon, iPhone in less than the price.... E-Commerce Sites: Flipkart और Amazon से भी सस्ता सामान बेच रही ये 3 वेबसाइट, आधे से भी कम कीमत में iPhone....धड़ल्ले से हो रही बिक्री....




E-Commerce Sites :
नया भारत डेस्क : भारत में अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को बंद करने की घोषणा की है। भारत में बीते कई सालों में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। आमतौर पर ऑनलाइन शॉपिंग करते समय ज्यादातर लोग फ्लिपकार्ट या अमेजॉन का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसे कई अन्य वेबसाइट है जो कि ऑथराइज्ड होने के साथ-साथ अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट से भी सस्ते सामान बेचते हैं। इसके साथ ही इन वेबसाइट से आप थोक के रेट में खुदरा सामान खरीद सकते हैं। आज के समय में कई लोग इन वेबसाइट का उपयोग करके जमकर शॉपिंग करते हैं एवं अपने काफी पैसे बचा लेते हैं। तो आज हम आपको तीन वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो कि फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन के अलावा आप इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। (E-Commerce Sites)
1. Meesho :
Meesho ने कुछ समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। यही वजह है कि यहां मिलने वाले हर सामान पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यहां से आप कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को ऑर्डर कर सकते हैं। Meesho का दावा है कि उनकी साइट पर मिलने वाला हर सामान बिल्कुल ओरिजनल होता है। यही वजह है कि लोग यहां से दबाकर शॉपिंग भी करते हैं। यानी थोक की कीमत में आपको हर सामान मिलने वाला है। यहां से आप हर सामान खरीद सकते हैं। (E-Commerce Sites)
2. Shopclues :
Shopclues को लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। ये साइट हमेशा से ट्रेंड में रही है। कंपनी दावा करती है कि यहां मिलने वाला हर सामान बिल्कुल ओरिजनल होता है। यहां सामान काफी ज्यादा बिकता भी है। क्योंकि यहां हर सामान बिल्कुल किफायती कीमत में मिलता है। साथ ही यहां आपको फास्ट डिलीवरी का ऑप्शन भी दिया जाता है। अगर आप आज ऑर्डर करते हैं तो ये दो दिन के अंदर कई सामान डिलीवर भी कर देता है।
3. Blinkit :
अब आप सोच रहे होंगे कि Blinkit का नाम यहां कैसे आ गया तो आपको हम बता दें कि Blinkit भी iPhone सेल कर रहा है। आप भी यहां से आसानी से iPhone ऑर्डर कर सकते हैं। खास बात है कि यहां मिलने वाले iPhone पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहे हैं। HDFC Bank Credit Card से पेमेंट करने पर आपको तगड़ा डिस्काउंट भी मिल सकता है। लेकिन अभी कंपनी ने सिर्फ iPhone 14 सीरीज को ही डिलीवर करने की तैयारी की है। (E-Commerce Sites)