Apple MacBook Air: सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ एंट्री ले सकता है एप्पल मैकबुक एयर, साल 2023 में इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश...

Apple MacBook Air: Apple MacBook Air can take entry with the biggest display, can be introduced in the year 2023 with these features... Apple MacBook Air: सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ एंट्री ले सकता है एप्पल मैकबुक एयर, साल 2023 में इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश...

Apple MacBook Air: सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ एंट्री ले सकता है एप्पल मैकबुक एयर, साल 2023 में इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश...
Apple MacBook Air: सबसे बड़ी डिस्प्ले के साथ एंट्री ले सकता है एप्पल मैकबुक एयर, साल 2023 में इन फीचर्स के साथ हो सकता है पेश...

Apple MacBook Air 2023 :

 

नया भारत डेस्क : ऐपल ने पिछले हफ्ते अपने WWDC इवेंट में M2 चिप से साथ नया 13 इंच का मैकबुक प्रो 2022 लॉन्च किया था. एप्पल ने इसी साल (2022) अपने मैकबुक, स्मार्टफोन समेत कई डिवाइसेस को पेश किया है. लेकिन काफी समय से चर्चित एप्पल अपने नए Macbook Air को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने ज्यादा बड़े 15 इंच के साइज के साथ MacBook Air को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले 15 इंच के अंदर MacBook Air को साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. डिस्प्ले चैन कंसल्टेंट्स में एनालिस्ट Ross Young के मुताबिक, लेटेस्ट MacBook Air के 15 इंच के पैनल का प्रोडक्शन साल 2023 की पहली तिमाही में शुरू होगा. (Apple MacBook Air 2023)

कितना हो सकता है स्क्रीन का साइज?

यंग के मुताबिक, एप्पल MacBook Air का ज्यादा बड़ा मॉडल लाने की तैयारी में लगी हुई है. जिसकी स्क्रीन करीब 15 इंच तक की हो सकती है. हालांकि, यंग के मुताबिक, लैपटॉप के स्क्रीन का साइज 15.5 इंच होगा. इस बीच एप्पल ने आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए iOS 16.2 अपडेट देना शुरू कर दिया है. एप्पल आईफोन के यूजर्स लंबे समय से 5जी सपोर्ट (5G Support) का इंतजार कर रहे थे. (Apple MacBook Air 2023)

5G Support :

नए iOS 16.2 अपडेट के साथ, कंपनी ने कहा है कि नए आईफोन 14, iPhone 13, iPhone SE और iPhone 12 सीरीज के लिए 5G सेल्युलर सपोर्ट को इनेबल कर दिया गया है. इन आईफोन के यूजर्स एयरटेल और जियो 5G सर्विस (5G Support) के जरिए इसका फायदा उठा सकते हैं.

1 अक्टूबर को 5G सेवाओं के लॉन्च के बाद से, टेलीकॉम कंपनियों देश के 50 भारतीय शहरों में अपनी 5जी सेवाओं का विस्तार किया है. इन कंपनियों में भारती एयरटेल और रिलायंस जियो शामिल हैं. जहां ज्यादातर एंड्रॉयड फोन्स में अपने ऑरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चर्स से अपडेट मिलना शुरू हो गया है. (Apple MacBook Air 2023)