CG व्याख्याता सस्पेंड, FIR भी दर्ज : 77 लाख के भ्रष्टाचार के मामले में गिरी गाज,DEO रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, ये है पूरा मामला,देखिए निलंबन का आदेश…

व्याख्याता को गबन के मामले में डीपीआई ने सस्पेंड कर दिया है। व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी

CG व्याख्याता सस्पेंड, FIR भी दर्ज : 77 लाख के भ्रष्टाचार के मामले में गिरी गाज,DEO रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, ये है पूरा मामला,देखिए निलंबन का आदेश…
CG व्याख्याता सस्पेंड, FIR भी दर्ज : 77 लाख के भ्रष्टाचार के मामले में गिरी गाज,DEO रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, ये है पूरा मामला,देखिए निलंबन का आदेश…

CG lecturer suspended, FIR also registered: Giri Gaj in corruption case of 77 lakhs, DEO reached the police station to file the report

 

बिलासपुर 19 दिसंबर 2022। व्याख्याता को गबन के मामले में डीपीआई ने सस्पेंड कर दिया है। व्याख्याता पीएल कुर्रे पर आरोप था कि 22 अलग-अलग देयकों में एरियर्स की कुल 77 लाख की राशि निकाली गयी और बिलासपुर के बचत खाता और जीपीएफ खाता में जमा कराया गया। इस मामले में डीपीआई ने व्याख्याता को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले में बिल्हा थाने में व्याख्याता सहित 2 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच करेगी।  

गबन का ये पूरा मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बेलतरा का है। व्याख्याता ने पूरी दबंगई से 22 बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन से 77 लाख रुपये का गबन किया।