Kawasaki W175 Specifications: भारत में एक और धांसू बाइक Kawasaki W175 लॉन्च, कीमत इतनी लाख रुपये से शुरू, देखें इसके फीचर्स और खासियत....
Kawasaki W175 Specifications: Kawasaki W175 launched in India, the price starts from Rs. lakh, see its features and features. Kawasaki W175 Specifications: भारत में एक और धांसू बाइक Kawasaki W175 लॉन्च, कीमत इतनी लाख रुपये से शुरू, देखें इसके फीचर्स और खासियत...




Kawasaki W175 Launch Date:
नया भारत डेस्क : पावरफुल मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी कावासाकी ने लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी सबसे सस्ती बाइक कावासाकी कावासाकी डब्ल्यू17 लॉन्च कर दी है। सुपर बाइक और स्ट्रीट बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय मार्केट के लिए सस्ती क्रूज बाइक पेश की है. Kawasaki India ने अपनी नई बाइक Kawasaki W175 से पर्दा हटा लिया है. (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 भले ही अभी भारत के ऑटो मार्केट में अवेलबल नहीं है लेकीन इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमतें लीक हो गई हैं. भारत में काफी वक़्त से कावासाकी कारोबार करती आ रही है लेकिन महंगी सोपर्ट्स बाइक के अलावा स्ट्रीट बाइक बेचने के मामले में कंपनी थोड़ा पिछड़ गई है. इसी लिए Kawasaki W175 को लॉन्च कर वापस इंडियन ऑटो मार्केट में पैर जमाने की कोशिश करने में Kawasaki India जुट गई है (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 Specifications
Kawasaki W175 Engine: इस बाइक का इंजन वैसे तो अन्य क्रूज बाइक से काफी कम CC और पॉवर का है मगर कंपनी अपनी Kawasaki W175 से रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने की बात कर रही है. Kawasaki W175 का इंजन सिर्फ 174CC का बताया गया है जो कि एक क्रूज बाइक के हिसाब से एवरेज माना जाता है. हालांकि बजाज भी अपने Avenger को 150CC इंजन में बेचता है. (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 Power: बाइक के मोटर को 7,500rpm पर 12.8bhp का अधिकतम आउटपुट और 6,000rpm पर 13.2Nm का पीक टॉर्क देने के लिए तैयार किया गया है. (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 Mileage: कंपनी का दावा है कि Kawasaki W175 का माइलेज 40-50 के बीच रहने वाला है
Kawasaki W175 Booking: 25 सितम्बर से बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसे बुक करके के लिए आपको अपने नजदीजी डीलरशिप या Kawasaki India की वेबसाइट में जाना होगा. (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 Price In India: इस क्रूज बाइक की कीमत 1,47,000 लाख से शुरू होती है. (Kawasaki W175 Launch Date)
Kawasaki W175 Features
Kawasaki W175 दो वेरिएंट में लॉन्च होगी, एक स्टैंडर्ड और दूसरा स्पेशल वेरिएंट होगा। दोनों में फर्क सिर्फ थीम पेंट का होगा और स्पेसिफिकेशन, फीचर्स सेम होंगे। कीमत में भी 19-20 का फर्क होगा। स्टैंडर्ड वर्जन में एबोनी पेंट होगा तो स्पेशल एडिशन में बोल्ड कैंडी रेड कलर मिलेगा बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, ट्विन रियर स्प्रिंग, ड्यूल डिस्क ABS, एनालॉग कलस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. (Kawasaki W175 Launch Date)