Online Marketplace Gem : अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जी भर के खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक...

Online Marketplace Gem: This official website selling goods cheaper than Amazon and Flipkart, customers are buying all over... Online Marketplace Gem : अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जी भर के खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक...

Online Marketplace Gem : अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जी भर के खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक...
Online Marketplace Gem : अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जी भर के खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक...

Online Marketplace Gem is Selling Most Affordable Products :

 

किफायती प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट को कितना पसंद किया जाता है. दरअसल ये ऐसे पोर्टल्स हैं जो भारतीय ग्राहकों की जरूरत का तकरीबन हर सामान बेचते हैं. आप मिनटों में ही कैसा भी सामान खरीद सकते हैं फिर चाहे वो कोई स्मार्टफोन हो या फिर वो कोई टीवी या फ्रिज हो, हर सामान इस पर उपलब्ध है. (Online Marketplace Gem)

Gem Selling Budget Range Products :

एक सरकारी पोर्टल ऐसा है जो इन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से भी सस्ता सामान बेच रहा है, यहां से आप किफायती कीमत में क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स को परचेज कर सकते हैं और इसके लिए आपको मशक्कत भी नहीं करनी पड़ती है. तो आईये जानते हैं इस सरकारी पोर्टल के बारे में : (Online Marketplace Gem)

कौन सा है ये मार्केट प्लेस :

दरअसल ये सरकारी मार्केट प्लेस है gem.gov.in जहां से आप खरीदारी कर सकते हैं. इस मार्केटप्लेस में कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जो अन्य किसी वेबसाइट्स की तुलना में काफी किफायती कीमत में खरीदे जा सकते हैं. बता दें कि साल 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो इस वेबसाइट पर काफी कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं. (Online Marketplace Gem)

क्या है इसकी खासियत खासियत :

कम कीमत होने के बावजूद भी इस सरकारी पोर्टल की क्वॉलिटी में किसी तरह की कमी आपको देखने को नहीं मिलेगी और यही वजह है कि ग्राहक इस पर विश्वास कर सकते हैं. इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कुल मिलाकर 22 प्रोडक्ट्स के बीच कम्पैरिजन किया गया था (Online Marketplace Gem)