Apple iPhone 13 : आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी ! बेहद सस्ता हो गया iPhone 13, अब सिर्फ इतने रुपये में खरीदें अपना ड्रीम फोन...जल्द करे आर्डर...
Apple iPhone 13: Good news for iPhone lovers! iPhone 13 became very cheap, now buy your dream phone for just Rs.. order soon... Apple iPhone 13 : आईफोन के दीवानों के लिए खुशखबरी ! बेहद सस्ता हो गया iPhone 13, अब सिर्फ इतने रुपये में खरीदें अपना ड्रीम फोन...जल्द करे आर्डर...




Apple iPhone 13 :
Apple iPhone 14 को इस साल ही लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले Apple iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर दिया जा रहा है. ऑफर में आप 12 हजार रुपये तक की छूट का फायदा ले सकते हैं. (Apple iPhone 13)
Apple iPhone 13 ऑफर डिटेल्स :
Apple iPhone 13 को भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया था. इस प्रीमियम स्मार्टफोन को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए रखी गई थी. इसमें 128GB का स्टोरोज ऑप्शन दिया गया है.
डिस्काउंट के बाद आप 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 71,999 रुपये, 256GB स्टोरेज वैरिएंट 80,999 रुपये और 512GB वैरिएंट को 1,01,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
इसके 256GB स्टोरेज की कीमत 89,900 और 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 1,09,900 रुपये रखी गई है. Amazon फोन के सभी वैरिएंट और कलर ऑप्शन ग्रीन, पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइन और प्रोडक्ट (रेड) पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. (Apple iPhone 13)
डिस्काउंट के बाद आप 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 71,999 रुपये, 256GB स्टोरेज वैरिएंट 80,999 रुपये और 512GB वैरिएंट को 1,01,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बंपर छूट :
HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को EMI ट्रांजैक्शन पर 4,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इससे इस स्मार्टफोन पर टोटल 12,000 रुपये का डिस्काउंट यूजर्स को मिल रहा है. HDFC Bank के अलावा Bank of Baroda कार्ड यूजर्स को भी 2,000 रुपये और यस बैंक कार्ड यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. (Apple iPhone 13)