Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में उतारा पहली हार्ले लेवल बाइक, लुक देख झूम उठे लोग, जाने इसके खास फीचर्स...

Royal Enfield Shotgun 650: Royal Enfield launched the first Harley level bike in the market, people went crazy after seeing its look, know its special features... Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में उतारा पहली हार्ले लेवल बाइक, लुक देख झूम उठे लोग, जाने इसके खास फीचर्स...

Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में उतारा पहली हार्ले लेवल बाइक, लुक देख झूम उठे लोग, जाने इसके खास फीचर्स...
Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड ने मार्केट में उतारा पहली हार्ले लेवल बाइक, लुक देख झूम उठे लोग, जाने इसके खास फीचर्स...

Royal Enfield Shotgun 650 :

 

नया भारत डेस्क : अभी कुछ साल पहले रॉयल एनफील्ड ने नई बाबर बाइक लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद कंपनी ने इसे सबसे पहले EICMA 2021 में शॉटगन के नाम से लॉन्च किया। तभी से इसके लुक्स को काफी पसंद किया जाने लगा। दमदार दिखने वाली इस बाइक का फर्स्ट लुक लोगों को खूब पसंद आया। अब इतने इंतजार के बाद कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। यह हार्डी डेविडसन बाइक की तरह दिखती है। (Royal Enfield Shotgun 650)

वहीं, यह बिल्कुल नए स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। फीचर्स के मामले में यह किसी विदेशी बाइक से कम नहीं है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 पहली भारतीय बाइक है जो अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खा सकती है। जहां हार्ले डेविडसन और भारतीय बाइक्स काफी भारी होती हैं। वहीं रॉयल एनफील्ड ने इसे मिड-वेट सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसमें आपके Super Meteor (Royal Enfield Super Meteor 650) जैसा ही 650 cc इंजन मिलेगा। (Royal Enfield Shotgun 650)

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का नया वर्जन भी लॉन्च किया गया

पिछले साल कंपनी ने गोवा में आयोजित एक शो में इसका मोटरवर्स एडिशन लॉन्च किया था। यह एक लिमिटेड एडिशन बाइक होगी, जिसकी केवल 25 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। इनकी बिक्री भी लॉटरी सिस्टम से होगी. इस स्पेशल एडिशन पर आधारित एक नई शॉटगन भी बाजार में लॉन्च की गई है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। इसका डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन अच्छा है। (Royal Enfield Shotgun 650)

नई रॉयल एनफील्ड बाइक के दिलचस्प फीचर्स

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह कंपनी की एक फ्लैगशिप बाइक है, जिसे सुपर मीटियर 650 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। लेकिन फिर भी उससे थोड़ा हल्का. इसका फ्यूल टैंक 13 लीटर का है और यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देता है। देखा जाए तो इतनी दमदार बाइक में इतना माइलेज मिलना अच्छी बात है। वहां से, इसे एक बॉबर शैली में लॉन्च किया गया है जो बताता है कि आप इसे एक सीट के साथ उपयोग कर सकते हैं। (Royal Enfield Shotgun 650)

वहीं, आप जब चाहें दूसरा सेट लगवा सकते हैं और अपने पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव का मजा ले सकते हैं। कंपनी के कॉन्सेप्ट को काफी पसंद किया गया है। जब इसके फीचर्स की बात आती है तो यह निराश नहीं करता है। इसमें स्विच गियर, एडजस्टेबल ब्रेक, क्लच लीवर, एलईडी हेडलाइट्स, नेविगेशन, ब्लूटूथ, टीएफटी स्क्रीन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसी सभी सुविधाएं हैं। (Royal Enfield Shotgun 650)