BJP का मिशन 400+: लोकसभा चुनाव की तैयारी…17 अगस्त से केंद्रीय मंत्री जीती सीटों पर हर महीने और हारी सीटों पर हर 15 दिन में दौरा करेंगे..

BJP's Mission 400+: Preparation for Lok Sabha Elections भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। डेढ़ साल बाद होने जा रहे आम चुनाव के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों सहित पदाधिकारियों की ड्यूटी 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

BJP का मिशन 400+: लोकसभा चुनाव की तैयारी…17 अगस्त से केंद्रीय मंत्री जीती सीटों पर हर महीने और हारी सीटों पर हर 15 दिन में दौरा करेंगे..
BJP का मिशन 400+: लोकसभा चुनाव की तैयारी…17 अगस्त से केंद्रीय मंत्री जीती सीटों पर हर महीने और हारी सीटों पर हर 15 दिन में दौरा करेंगे..

BJP's Mission 400+: Preparation for Lok Sabha Elections

भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। डेढ़ साल बाद होने जा रहे आम चुनाव के लिए केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रियों सहित पदाधिकारियों की ड्यूटी 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी ने 303 सीटें जीती थीं। सहयोगी पार्टियों की 54 सीटें मिलाने पर कुल 357 सीटें होती हैं। भाजपा की योजना है कि चुनाव से पहले इन सीटों पर केंद्रीय मंत्रियों का महीने में एक बार दौरा हो। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा जिन 144 सीटों पर हारी थी, वहां केंद्रीय मंत्रियों का 15 दिन में एक दौरा होगा।

लोकसभा के हिसाब से पार्टी माइक्रो मैनेजमेंट करेगी। इसके तहत जीती हुई लोकसभा सीटों के तहत आने वाली उन विधानसभा सीटों पर, जहां पार्टी 2019 में पिछड़ गई थी, वहां राज्य सरकारों के मंत्री रहकर स्थिति की समीक्षा करेंगे और खामियों को दूर करने की रणनीति बनाएंगे।BJP's Mission 400+: Preparation for Lok Sabha Elections