Portable AC 2022 : पंखे से भी कम कीमत में मिलेगा AC, तपतपाती गर्मी से देगा राहत, जानिए इसकी कीमत और खासियतें….
Portable AC 2022: AC will be available for less than the fan, will give relief from the scorching heat, know its price and features. Portable AC 2022 : पंखे से भी कम कीमत में मिलेगा AC, तपतपाती गर्मी से देगा राहत, जानिए इसकी कीमत और खासियतें.




Portable AC in Price of Fan :
Portable AC in Affordable Price : गर्मी बढ़ने के साथ ही एयर कंडीशनर की डिमांड बढ़ गई है. इस समय देश भर में गर्मी चरम पर आ चुकी हैं और हर कोई इससे परेशान है. बाहर तपती गर्मी और अंदर चिपचिपाहट, इंसान करें भी तो क्या. इनसे बचने का एसी ही एकमात्र तरीका बचता है. लेकिन अब हर कोई तो एसी नहीं खरीद सकता है क्योंकि ये आते ही इतने महंगे हैं. लेकिन अगर हम आपको कहें कि आपको 2000 रुपये से भी कम में मिनी एयर कंडीशनर ले सकते हैं तो क्या आप मानेंगे. जी हां, Amazon पर मिनी एयरकंडीशनर के कई विकल्प उपलब्ध हैं. जो पंखे की कीमत में मिल रहा है. इन्हीं में से हम एक की डिटेल हम आपको बता रहे हैं : (Portable AC in Price of Fan)
मिल रहा है बंपर डिस्काउंट :
Amazon पर मिनी एयर कंडीशनर के कई विकल्प उपलब्ध हैं, जो महज पंखे की कीमत में आ रहे हैं. उदाहरण के लिए, LUCHILA Go Arctic Air Conditioner. यह 3 इन 1 कंडीशनर है, इसे Humidifier Purifier Mini Cooler भी कहा जाता है. वैसे तो इसकी कीमत 4,499 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये आपको डिस्काउंट के साथ महज 1,899 रुपए में मिल रहा है. अगर आप कम कीमत में पोर्टेबल AC खरीदना चाहते हैं, तो ये आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. (Portable AC in Price of Fan)
बहुत लाइट वेट है ये AC :
यह पोर्टेबल AC बहुत ही लाइट वेट है, इस वजह से आप इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. खास बात ये है इस एयर कंडीशनर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि चलते वक्त ज्यादा आवाज न करे. यानी आप बिना किसी शोर के ठंडी हवा के बीच चैन की नींद सो सकते हैं. इस AC की हाइड्रो चिल टेक्नोलॉजी Evaporative Air Cooling Filter के माध्यम से गर्म हवा में खींचती है और इसे तुरंत ठंडी, ताजी हवा में बदल देती है. (Portable AC in Price of Fan)
बिजली का बिल भी आएगा कम :
LUCHILA Go Arctic Air Conditioner में मल्टी डायरेक्शनल एयर वेंट भी हैं, जिसका मतलब है कि आप जहां चाहें वहां ठंडी हवा ले सकते हैं. साइज छोटा होने की वजह से आप इसे ऑफिस, लिविंग रूम, किचन या फिर बेडरूम आदि में लगा सकते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात की ये मिनी AC, महंगे एयर कंडीशनर की तुलना बिजली भी कम खर्च करता है. (Portable AC in Price of Fan)
और भी हैं खासियतें :
यह कूल एंड प्यूरिफाई और ह्यूमिडिफाई एयर है. यह बेहद ही पोर्टेबल है और इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसके साथ USB केबल दिया गया है. यह कूलिंग करता है, ह्यूमिडिफाई करता है और ठंडी-रिफ्रेशिंग एयर देता है. इसमें अपग्रेडेड फिल्टर्स दिए गए हैं. इसमें वॉटर लीक को बचामे के लिए वर्किंग मोड भी दिया गया है. इसमें ऊपर की तरफ से पानी या बर्फ कुछ भी डाल सकते हैं. यह आपको ठंडी हवा देने में पूरी तरह से सक्षम है। सबसे अहम बात की ये मिनी एसी, महंगे एसी की तुलना बिजली भी बहुत कम खपत करेगा. (Portable AC in Price of Fan)