LPG Cylinder Price Hike: मई महीने के पहले दिन ही महंगाई का अटैक.... महंगा हुआ गैस सिलेंडर.... 102.50 रुपये बढ़ गई कीमत....
LPG Cylinder Price Hike first day May Gas cylinder expensive Price increased LPG Cylinder Price: जनता पर एक और महंगाई की मार पड़ी है,एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज एक मुश्त 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। यह वृद्धि काॅमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर हुई है। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। LPG Cylinder Price: Another blow to inflation! Gas cylinder became costlier by Rs 104 from today




LPG Cylinder Price Hike
Commercial LPG Cylinder Price: इस महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price) की कीमतों में तगड़ा इजाफा हुआ है। 1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है। अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर इजाफा हुआ है। (LPG Cylinder Price Hike first day May Gas cylinder expensive Price increased )
तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) पर बढ़ाए गए हैं। दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (Blue Colour Commercial LPG Cylinder Price In Delhi) में अब 2355.50 रुपये हो गया है। 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2355.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी। वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। (LPG Cylinder Price Hike first day May Gas cylinder expensive Price increased )
एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं। ऐसे में 102.50 रुपये की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है। वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है।(LPG Cylinder Price Hike first day May Gas cylinder expensive Price increased )