हरी शेवा उदासीन आश्रम में वैशाख मास की पूर्णिमा से आरंभ होंगे सेवा प्रकल्प




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा द्वारा वैशाख मास की पूर्णिमा बाबा शेवाराम साहब के मासिक प्राकट्य उत्सव से सेवा एवं सुमिरन कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं जो बाबा हरिराम साहब जी एवं बाबा गंगाराम साहब जी के वार्षिकोत्सव पर 15 जुलाई 2021 तक निरंतर 51 दिन तक जारी रहेंगे। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि कार्यक्रमों का शुभारंभ प्रातः गणपति पूजन से किया जाएगा। तत्पश्चात वैदिक विधि विधान एवं विद्वान पंडितों के द्वारा शतचंडी पाठ एवं हवन किए जाएंगे।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए पूर्व की भांति ही हरि शेवा उदासीन आश्रम द्वारा पुनः सेवा सुमिरन प्रकल्प एवं अन्न क्षेत्र सेवा प्रारंभ किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम दो सौ किट राशन वितरण किया जाएगा। प्रत्येक राशन किट में जरूरतमंद परिवारों हेतु 10 किलो गेहूं का आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो तेल , 2 किलो दाल, नमक, मिर्च एवं हल्दी पाउडर आदि सामग्री होगी। ज्ञातव्य हैं कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन हरिद्वार कुंभ से लौटने के पश्चात गत 16 मई से 30 मई तक स्वयं ही क्वॉरेंटाइन में है। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं आमजन से कोरोना काल को देखते हुए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने एवं आश्रम में नहीं आने की बात कही। संत राजाराम ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सुख चाहो तो सेवा करो सुख चाहो तो सुमिरन करो के मूल मंत्र एवं स्वामी जी के सानिध्य में संत मयाराम, आश्रम के संत, ब्रह्मचारी एवं हरी शेवा भक्त मंडल सेवा एवं सुमिरन के प्रकल्प को प्रारंभ कर रहे हैं। समस्त धार्मिक कार्यक्रमों का प्रसारण फेसबुक पर लाइव किया जाएगा। संत मयाराम ने सभी श्रद्धालुओं से इन कार्यक्रमों का दर्शन लाभ लेने एवं कोरोना की गाइड लाइन की पालना करने हेतु आग्रह किया है।