Actress Committed Suicide: एक और एक्ट्रेस ने की आत्महत्या.... घर में फंदे से लटकी मिली लाश.... 13 दिनों में 3 अभिनेत्रियों की मौत....
Actress Committed Suicide, Model Found Dead At Her Residence Manjusha Niyogi death: एक और अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर सामने आई है। मॉडल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पटुली इलाके में अपने आवास पर मृत पाई गई। मॉडल और बंगाली टीवी एक्ट्रेस मंजुशा नियोगी का शव उनके फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला है। मंजुशा के माता-पिता अभिनेत्री को फोन कर रहे थे तब वह किसी के फोन का जवाब नहीं दे रही थीं। इसके बाद जब वह मंजुशा को कमरे में देखने गए, तो वहां पर अभिनेत्री का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मंजुशा टीवी एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार की दोस्त थीं और अभिनेत्री के निधन के बाद बिदिशा डिप्रेशन का सामना कर रही थीं। (Manjusha Niyogi, Kolkata Model Manjusha Niyogi Found Dead At Her Residence, actress committed suicide)




Actress Committed Suicide, Model Found Dead At Her Residence
Manjusha Niyogi death: एक और अभिनेत्री की आत्महत्या की खबर सामने आई है। मॉडल पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पटुली इलाके में अपने आवास पर मृत पाई गई। मॉडल और बंगाली टीवी एक्ट्रेस मंजुशा नियोगी का शव उनके फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला है। मंजुशा के माता-पिता अभिनेत्री को फोन कर रहे थे तब वह किसी के फोन का जवाब नहीं दे रही थीं। इसके बाद जब वह मंजुशा को कमरे में देखने गए, तो वहां पर अभिनेत्री का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मंजुशा टीवी एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार की दोस्त थीं और अभिनेत्री के निधन के बाद बिदिशा डिप्रेशन का सामना कर रही थीं। (Manjusha Niyogi, Kolkata Model Manjusha Niyogi Found Dead At Her Residence, actress committed suicide)
हालांकि, अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि क्या मंजुशा ने आत्महत्या की है या अभिनेत्री की मौत के पीछे कोई कहानी है। मृत अभिनेत्री मंजूषा नियोगी की मां ने बताया कि दो दिन पहले अपने नजदीकी दोस्त और मॉडल बिदिशा डी मजूमदार की मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई थी। दुल्हन के मेकअप फोटो-शूट में एक लोकप्रिय चेहरा बिदिशा मजूमदार भी कोलकाता के दमदम इलाके में अपने किराए के अपार्टमेंट में मृत पाई गई थी। (Manjusha Niyogi, Kolkata Model Manjusha Niyogi Found Dead At Her Residence, actress committed suicide)
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मौत का सही कारण जानने के लिए नियोगी के शव को फोरेंसिक जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। नियोगी की मां ने कहा, "मेरी बेटी अपनी दोस्त बिदिशा की मौत के बाद बुरी तरह उदास थी और तब से लगातार उसके बारे में बात कर रही थी।" तीन दिनों में इस तरह की ये दूसरी घटना है। वहीं पिछले 15 दिनों में 3 अभिनेत्रियों और मॉडल ने खुदकुशी की है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मामले की जांच कर रही है। (Manjusha Niyogi, Kolkata Model Manjusha Niyogi Found Dead At Her Residence, actress committed suicide)