Sex Racket का भंडाफोड़: 1000 रुपए में पसंद करो लड़की... मॉल में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा... आपत्तिजनक हालत में 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार... मिला कंडोम का ढेर...

sex racket busted in Mall Spa Center, 10 people including 6 women arrested in objectionable condition, Raid on Spa Delhi: मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मॉल में स्पॉ सेंटर की आड़ में वेश्यावृति रैकेट चल रहा था. छह महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्पा सेंटर में रंगे हाथ आरोपियों को दबोचा. पुलिस को मौके से करीब दो दर्जन कंडोम पैकेट भी मिले. 1000 रुपए में डील होती थी. दिल्ली में पश्चिम विहार स्थित ARSS मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था.

Sex Racket का भंडाफोड़: 1000 रुपए में पसंद करो लड़की... मॉल में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा... आपत्तिजनक हालत में 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार... मिला कंडोम का ढेर...
Sex Racket का भंडाफोड़: 1000 रुपए में पसंद करो लड़की... मॉल में चल रहा था जिस्मफरोशी का गंदा धंधा... आपत्तिजनक हालत में 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार... मिला कंडोम का ढेर...

sex racket busted in Mall Spa Center, 10 people including 6 women arrested in objectionable condition, Raid on Spa

 

Delhi: मॉल के स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. मॉल में स्पॉ सेंटर की आड़ में वेश्यावृति रैकेट चल रहा था. छह महिलाओं समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने स्पा सेंटर में रंगे हाथ आरोपियों को दबोचा. पुलिस को मौके से करीब दो दर्जन कंडोम पैकेट भी मिले. 1000 रुपए में डील होती थी. दिल्ली में पश्चिम विहार स्थित ARSS मॉल में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था.

 

वेश्यावृति गिरोह को एक महिला चला रहा रही थी. ये रैकेट कई सालों से चल रहा था. जिले के स्पेशल स्टाफ प्रभारी अजमेर की टीम ने इस वेश्यावृति रैकेट का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मूलरूप से मथुरा यूपी निवासी व दिल्ली में नांगलोई में रह रहे प्रकाश चंद (47) और मयंक (31), मादीपुर दिल्ली निवासी अनवर (29) व नांगलोई निवासी इंद्रपाल (35) के रूप में हुई है. 

 

ये चारों स्पा सेंटर के ग्राहक थे. एसआई अंकित को सूचना मिली थी कि पश्चिमी विहार स्थित मॉल में पलक आशा लुक्स स्पा के नाम से स्पा चल रहा है. ये है तो स्पा, मगर इसमें वेश्यावृति करवाई जा रही है. सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ प्रभारी अजमेर की देखरेख में एसआई अंकित व महिला एसआई संगीता की टीम ने जांच शुरू की. हवलदार ललित को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा गया. ललित को इंस्पेक्टर अजमेर द्वारा हस्ताक्षर किए गए नोट दिए गए. 

 

एसआई अंकित पीछे से ललित को कवर कर रहे थे. रिसेप्शन पर एक महिला और एक एजेंट ने एक हजार रुपये के भुगतान के बाद ललित को मसाज के लिए लड़कियों के चयन के लिए बुलाया. इसके लिए अलग से 1500 रुपये मांगे गए. इसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर रिसेप्शनिस्ट, एजेंटों, ग्राहकों समेत 10 आरोपियों को पकड़ लिया. इनके पास इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के हस्ताक्षर किए गए नोट बरामद किए गए.