कर्मचारियों के लिए काम की खबर, जानें अब 18 महीने के बकाया DA Arrear का पैसा मिलेगा या नहीं? पढ़िए lattest Update…
7th Pay Commission Work news for employees, know now whether you will get the money for the outstanding DA Arrear for 18 months or not? Read latest Update national news 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) के लिए काम की खबर है।
(7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) के लिए काम की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि सरकार विचार कर रही है और कर्मचारी भी सरकार पर दबाव बनाए हुए है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय से अटके 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrear) का पैसा अब नहीं मिलेगा, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA का एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा। (7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने यानि जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का डीए एरियर बकाया है, कोरोना संकट के चलते केन्द्र की मोदी सरकार ने इसे फ्रीज कर दिया था। पहले कहा जा रहा था कि जल्द इस पर फैसला हो सकता है। लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है, वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया। (7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने साफ किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपये थी। बता दे कि DOI केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ही एक शाखा है। सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 11 हजार से 2 लाख तक का भुगतान होना था। (7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
किसका कितना बकाया है डीए एरियर
7th Pay Commission के तहत एक मोटे अनुमान के तौर पर लेवल-1 के केन्द्रीय कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक बकाया है। लेवल-13 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये बनता है। वही लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए दिया जाना था।इसके अलावा जिस कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलना था।हालांकि अब सरकार ने इसे रिलीज करने से इंकार कर दिया है, ऐसे में अब यह पैसा मिलना मुश्किल है। (7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
फिर बढ़ सकता है 4% डीए
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता और महंगाई राहत मिल रही है। बीते 1 साल में 3 बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है, यही कारण है कि 9 महीने में डीए की दर डबल हुई है।वही मार्च के AICIP इंडेक्स के आंकड़े जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे है कि जुलाई में एक बार फिर 3 से 4 प्रतिशत तक महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है।अगर ऐसा हुआ तो इससे 47 लाख 68 हजार कर्मचारियों और 68 लाख 62 हजार पेंशनर्स को लाभ मिलेगा और सैलरी में बड़ा उछाल भी आएगी।(Work news for employees, know now whether you will get the money for the outstanding DA Arrear for 18 months or not? Read the latest update) (7th Pay Commission Central Government employees-Pensioners)
