Tesla Model S Plaid: लॉन्च हुई दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार, 651 kmph है टॉप स्पीड...
Tesla Model S Plaid: World's fastest car launched, 651 kmph top speed... Tesla Model S Plaid: लॉन्च हुई दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार, 651 kmph है टॉप स्पीड...




Tesla Car Specifications, Price And Models :
नया भारत डेस्क : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) ने अपनी प्रीमियम सेडान कार Model S (मॉडल एस) को अपडेट किया है। टेस्ला कार भले ही यह कार रॉल्स रॉयस, मर्सेडीज मेबैक, बुगाटी चिरांड, वेरॉन जितनी महंगी और प्रीमियम न हो लेकिन ऐसा नहीं दुनिया के किसी भी कोने में कम आंका जाये और न ही इसके बारे में आपको ज्यादा बताने की जरूरत है. क्योंकि आपने कभी न कभी तो Tesla की कार के बारे में जरूर सुना होगा, मुझे नहीं लगता की Tesla का कोई ब्रैंड अम्बेस्डर होगा, क्योंकि कम्पनी के मालिक Elon Musk जो की दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, वो खुद एक ब्रैंड हैं।
खैर इस कार को भारत में तो लांच नहीं किया जा सका क्योंकि सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, वर्तमान में, भारत उन कारों पर 100% का आयात शुल्क लगाता है, जिनकी लागत, बीमा और फेयर (CIF) मूल्य $40,000 (30.6 लाख रुपये) से अधिक है। वहीं जिन कारों का CIF मूल्य $40,000 से कम है, उन पर भारत 60% का आयात शुल्क लगाता है। लेकिन फिर भी हम आपको टेस्ला की खूबियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बाद आपको खुद भी लगेगा की यह कार कितनी ज्यादा किफायती है।
Tesla Model Superlatives
सबसे पहले जानेंगे की टेस्ला के सभी मॉडल्स के बारे में जानेंगे तो
-
Tesla Model 3 : यह टेस्ला की सबसे अफॉर्डेबल कार है जिसकी कीमत 47,690 डॉलर है, यह कीमत भारतीय रुपयों में 39,42,417 करीब है।
- Tesla Model X : टेस्ला x सभी मॉडल्स में सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत $138,990 है।
- Tesla Model S : यह टेस्ला की सबसे ज्यादा रेंज प्रदान करने वाली कार है। जो की 651km तक की रेंज देती है।
- Tesla Model 3 : टेस्ला की सब कम रेंज वाली कार है जो की 421 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
- Tesla Model S, Plaid : टेस्ला की सबसे तेज रफ़्तार वाली कार है, जो की 320 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है।
- Tesla Model Y : वहीं टेस्ला की सबसे स्लोवेस्ट कार 217km की टॉप स्पीड टच करती है।
इसके अलावा टेस्ला का सबसे पुराना मॉडल Tesla Model S (2012) है और सबसे नया मॉडल Tesla Model Y (2020) है।
Tesla Model S Plaid Specifications And Features
- Tesla Model S Power : 1020 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।
- Tesla Model S 0 To 100 : मात्र 1.99 सेकेण्ड में 0 से 100 की रफ़्तार पर पहुंच जाती है।
- Tesla Model S Top Speed : 321 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
- Tesla Model S Charging Time : इस कार को चार्ज होने के लिए 7 घंटे का समय लगता है। लेकिन डीसी फ़ास्ट चार्जर की मदद से मात्र 30 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।