Vivo Big Joys Diwali: मात्र 101 रु में घर लाएं 50 हजार तक के स्मार्टफोन, साथ ही मिल रहे दूसरे कई ऑफर्स...ऐसे उठाए लाभ....
Vivo Big Joys Diwali: Bring home up to 50 thousand smartphones in just Rs 101, as well as many other offers... avail such benefits.... Vivo Big Joys Diwali: मात्र 101 रु में घर लाएं 50 हजार तक के स्मार्टफोन, साथ ही मिल रहे दूसरे कई ऑफर्स...ऐसे उठाए लाभ....




Vivo Big Joys Diwali :
नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने दिवाली ऑफर की शुरुआत की है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को एक जबरदस्त मौका दिया जा रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट मोबाइल फोंस सहित सभी सामानों पर बंपर डिस्काउंट शुरू कर देते हैं. ऐसे में भारत में जानी-मानी चीनी मोबाइल कंपनियों ने भी फेस्टिवल दिवाली से पहले शुरू कर दिया है. वीवो कंपनी ने दिवाली ऑफर में कई मोबाइल फोंस को ₹101 में बेचने का ऑफर शुरू कर दिया है. यानी कि ग्राहक केवल ₹101 में वीवो का स्मार्टफोन अपने घर ले जा सकते हैं. (Vivo Big Joys Diwali)
दिवाली ऑफर में X80 Series, V25 Series, Y75 Series, Y35 और दूसरे स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ बेचेगी. Vivo Big Joys Diwali शुरू हो चुकी है और ये 31 अक्टूबर तक चलेगी. Vivo Big Joys Diwali के दौरान कई ऑफर्स, कैशबैक और स्मार्टफोन्स पर एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है. इसमें सबेस ज्यादा खास है कि Vivo के स्मार्टफोन को आप केवल 101 रुपये में घर ला सकते हैं. इसकी पूरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं. (Vivo Big Joys Diwali)
क्या है Vivo Rs 101 स्मार्टफोन ऑफर?
बायर्स केवल 101 रुपये में वीवो का स्मार्टफोन अपने घर ला सकते हैं. ऑफर में बायर को केवल 101 रुपये पे करना है. इसके बाद वो V, X या Y सीरीज के किसी फोन को घर ला सकते हैं. इसके बाकी के पैसे यूजर्स को मंथली इंस्टॉलमेंट में देने पड़ सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर ज्यादा जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. यानी ये साफ नहीं है कि फिर कंपनी इस पर इंटरेस्ट रेट चार्ज करेगी या नहीं. इसको लेकर आप ज्यादा जानकारी नजदीकी रिटेलर से प्राप्त कर सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी जल्द EMI के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है. (Vivo Big Joys Diwali)
Vivo का Big Joy Diwali ऑफर :
वीवो Big Joys Diwali सेल में कई ऑफर्स दे रही है. कंपनी ने V, X या Y सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए सेपरेट ऑफर की घोषणा की है. ऑफर पीरियड के दौरान बायर को Vivo X80 या X80 Pro पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. ये कैशबैक ICICI या SBI EMI ऑप्शन के साथ मिलेगा. इसके अलावा अगर आप पूरा अमाउंट पे करते हैं तो X-सीरीज स्मार्टफोन पर 6 महीने की एडिशनल वारंटी मिलेगी. (Vivo Big Joys Diwali)
Vivo V25 series सीरीज खरीदने पर ICICI या SBI EMI ऑप्शन के साथ 4,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा. इस फोन पर 6 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है. Vivo Y सीरीज बायर्स ICICI या SBI EMI ऑप्शन के साथ 2000 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस सीरीज के डिवाइस पर Jio Digital Life का 10 हजार रुपये तक का बेनिफिट दिया जाएगा. Y75, Y35 जैसे फोन्स पर 6 महीने की एडिशनल वारंटी भी दी जा रही है. (Vivo Big Joys Diwali)