Tech News : Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च ! मात्र ₹6000 है दो डिस्प्ले वाले इस फीचर फोन की कीमत, इसमें है फ्लिप फोल्ड डिजाइन, 26 घंटे से ज्यादा की बैटरी बैकअप...

Tech News: Nokia 2660 Flip Launched! The price of this feature phone with two displays is only ₹ 6000, it has flip fold design, more than 26 hours of battery backup ... Tech News : Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च ! मात्र ₹6000 है दो डिस्प्ले वाले इस फीचर फोन की कीमत, इसमें है फ्लिप फोल्ड डिजाइन, 26 घंटे से ज्यादा की बैटरी बैकअप...

Tech News : Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च ! मात्र ₹6000 है दो डिस्प्ले वाले इस फीचर फोन की कीमत, इसमें है फ्लिप फोल्ड डिजाइन, 26 घंटे से ज्यादा की बैटरी बैकअप...
Tech News : Nokia 2660 Flip हुआ लॉन्च ! मात्र ₹6000 है दो डिस्प्ले वाले इस फीचर फोन की कीमत, इसमें है फ्लिप फोल्ड डिजाइन, 26 घंटे से ज्यादा की बैटरी बैकअप...

Nokia 2660 Flip Phone Launch:

 

Nokia 2660 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.8 इंच QVGA डिसप्ले दिया गया है, कुछ समय पहले नोकिया फैस को ध्यान में रखते हुए भारतीय मार्केट में 27 दिन की बैटरी बैकअप के साथ Nokia 8210 4G को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने एक और सस्ते फीचर फोन Nokia 2660 Flip को पेश किया है। नोकिया मोबाइल फोन बनाने और बेचने वाली कंपनी HMD Global ने इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट पेश किया है। (Nokia 2660 Flip Phone Launch)

Nokia 2660 Flip का प्राइस और सेल :

Nokia 2660 Flip को चीनी मार्केट में 499 युआन यानी (लगभग 5,876 रुपये) की कीमत में पेश किया है। हालांकि, फिलहाल ऑफर के तहत इसे 429 युआन (लगभग 5,052 रुपये) में सेल किया जा रहा है। वहीं, अभी इंडिया में इस फोन के लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

Nokia 2660 Flip के स्पेसिफिकेशंस :

  • 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले, 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले

  • Unisoc T107 प्रोसेसर
  • 48MB RAM और 128MB स्टोरेज
  • 0.3 मेगापिक्सल या VGA कैमरा सेंसर
  • 2.75-वाट-घंटे की रिमूवेबल बैटरी

Nokia 2660 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :

Nokia 2660 Flip के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 2.8 इंच QVGA डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 240 x 320 पिक्सल है। वहीं फोन के पिछले हिस्से में 1.77 इंच की सेकेंडरी QQVGA डिस्प्ले भी दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 120 x 160 पिक्सल है। इसके अलावा प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Unisoc T107 प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं, स्टोरेज और रैम की बात करें तो फोन में 48MB RAM और 128MB की इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल या VGA कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस फोन में ब्लूटूथ 4.2, ड्यूल सिम सपोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और एक माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है।

ICE इमरजेंसी कॉल सिस्टम

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें ICE इमरजेंसी कॉल सिस्टम के साथ एक्सेसिबिलिटी मोड के लिए सपोर्ट मौजूद है। साथ ही डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 18.9mm, चौड़ाई 108mm, मोटाई 55mm और वजन 123 ग्राम है। (Nokia 2660 Flip Phone Launch)

26 घंटे से ज्यादा चलेगी बैटरी

बैटरी बैकअप की बात की जाए तो Nokia 2660 Flip में 2.75-वाट-घंटे की रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी दावा करती है कि यह 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ और 26.6 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। (Nokia 2660 Flip Phone Launch)