Honda Activa 6G Scooter: होंडा एक्टिवा 6G का कंपनी कर रही स्टॉक खाली, 7जी आने की शुगबुगाहट, जानें कब देगी मार्केट में दस्तक....
Honda Activa 6G Scooter: The stock of Honda Activa 6G is empty, there is a rumor of 7G coming, know when it will knock in the market.... Honda Activa 6G Scooter: होंडा एक्टिवा 6G का कंपनी कर रही स्टॉक खाली, 7जी आने की शुगबुगाहट, जानें कब देगी मार्केट में दस्तक....




Honda Activa 6G Scooter :
नया भारत डेस्क : Activa 6G स्कूटर होंडा कंपनी का सब ज्यादा सेल किये जाना लोकप्रिय स्कूटर है। अब कंपनी ने इसके 7G वर्जन को मंजूरी दे दी है. Honda के कई बेहतरीन स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम्पनी का activa 6G को सबसे बेहतरीन स्कूटर माना जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसके साथ ही आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी अपने Activa 6G का स्टॉक खाली कर रही है. जिससे अब कंपनी का नया स्कूटर 7G के आने की शुगबुगाहट शुरु हो गई है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर जनवरी 2023 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है. (Honda Activa 6G Scooter)
Honda Activa 6G Scooter: कंपनी कर रही स्टॉक खाली,7G आने की शुगबुगाहट,जानिए कब देगी मार्केट में दस्तक
Honda Activa 6
Activa 6G पर कंपनी बेहतरीन ऑफर उपलब्ध करा रही है. इस पर कंपनी 2000 रुपए तक का डिस्काउंट उपलब्ध करा रही है. साथ ही इसपर आपको कैशबैक भी मिल जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 73 हजार रुपए रखी गई है. (Honda Activa 6G Scooter)