Indian Railways: अब रेलवे स्टेशन पर होगा आधार सेवा केंद्र से जुड़े सारे काम, इस रेलवे स्टेशन से हुई शुरुआत, पढ़े डिटेल्स...
Indian Railways: Now all the work related to Aadhaar Seva Kendra will be done at the railway station, started from this railway station, read details... Indian Railways: अब रेलवे स्टेशन पर होगा आधार सेवा केंद्र से जुड़े सारे काम, इस रेलवे स्टेशन से हुई शुरुआत, पढ़े डिटेल्स...




नया भारत डेस्क : रेलवे स्टेशन पर मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, टैक्स फाइलिंग जैसी सुविधाओं का लाभ बहुत जल्द उठा पाएंगे। रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब वे यात्रा के दौरान भी आधार कार्ड पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके साथ ही अपने पुराने आधार कार्ड को अपडेट करा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर Aadhaar Seva Kendra खोलने की योजना बनाई है। जिसकी शुरुआत लखनऊ मंडल प्रशासन की पहल से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू की गई है। (Railway Station)
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटरों के बगल में आधार केंद्र खोलने का जगह चिन्हित कर लिया है एवं जल्द ही आधार सेंटर की सारी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी एवं आधार सेंटर शुरू हो जाएगा। जहां से रेल यात्री एवं आम जनता भी अपने आधार कार्ड का पंजीयन एवं गलत नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग,मोबाइल नंबर एवं आधार प्रिंट को भी प्राप्त कर सकता है। (Railway Station)
प्रतिदिन खुलेगा आधार केंद्र :
आधार केंद्र यात्रियों और आमजन के लिए प्रतिदिन खुलेगा। लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकेंगे। आधार नामांकन और अपडेट रेलवे के कर्मचारी ही करेंगे। इसके लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल प्रशासन और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने रेलवे स्टेशनों पर आधार कार्ड केंद्र स्थापित करने की योजना तैयार की है। (Railway Station)
आधार से जुड़े काम के लिए पूर्वोत्तर रेलवे को किया गया नामित :
आधार से जुड़े काम के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे को नामित किया गया है। लखनऊ जंक्शन से आवागमन करने वाले लोगों को आधार कार्ड बनवाने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर आधार कार्ड की सुविधा मिलने लगेगी। (Railway Station)
निशुल्क होगा आधार नामांकन :
आधार नामांकन निशुल्क होगा। 5 से 15 वर्ष कि आयु पर बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट भी निश्शुल्क होगा। जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए 50 रुपये तथा जनसांख्यिकीय अपडेट के साथ या उसके बिना बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क लग सकता है। (Railway Station)