TVS Electric Scooter : अब आ गया गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिनटों में हो जाएगा चार्ज, 9 हजार रुपये देकर आज ही लाएं घर...
TVS Electric Scooter: Now the amazing electric scooter has arrived! Charging will be done within minutes, bring it home today itself by paying 9 thousand rupees... TVS Electric Scooter : अब आ गया गजब का इलेक्ट्रिक स्कूटर! मिनटों में हो जाएगा चार्ज, 9 हजार रुपये देकर आज ही लाएं घर...




TVS Electric Scooter :
नया भारत डेस्क : यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर दिया गया है। अगर आप नया स्मार्ट स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो अब यह आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि अब आप महज 9,000 रुपये देकर टीवीएस का यह स्कूटर घर ला सकते हैं जिसमें आपको 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यंगस्टर्स को हाई स्पीड देने वाला डैशिंग लुक्स स्कूटर पसंद है। बाजार में ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर है TVS Jupiter. इस स्कूटर में अधिकतम 62 kmpl की माइलेज मिलती है। इस स्कूटर में छह वेरिएंट आते हैं। (TVS Electric Scooter)
स्कूटर का बेस मॉडल Sheet Metal Wheel 73340 हजार रुपये एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 89,748 हजार रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। टीवीएस के इस स्कूटर में 6 लीटर का फ्यूल टैंक और 109.7 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपने नए TVS Jupiter 125 Smart Xonnect को पेश किया था। (TVS Electric Scooter)
2452 रुपये प्रतिमाह देने होंगे
TVS Jupiter को आप 9000 रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल तक 9.7 फीसदी ब्याजदर पर 2452 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त तय की जा सकती है।
लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीक के डीलरशिप पर जाना होगा। TVS का यह स्कूटर अट्रैक्टिव 16 कलर ऑप्शन में मिलता है। यह स्कूटर 107 kg वजन के साथ आता है, जिससे इसे हाई स्पीड में सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। (TVS Electric Scooter)
21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस
इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों टायरों पर सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। TVS Jupiter 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इसमें स्टाइलिश लुक देने के लिए ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील हैं। स्कूटर में आरामदायक हैंडल बार और LED हेडलाइट मिलती है।
यह स्कूटर एनालॉग इंस्ट्र्मेंट कंसोल और बड़ी हेडलाइट के साथ आता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 21 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस है। टीवीएस के Jupiter ZX में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी दिया गया है। (TVS Electric Scooter)
TVS Jupiter 125 SmartXonnect
इसमें 124.8 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। यह स्कूटर 8.15 PS की पावर और 10.5 Nm के पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो सड़क पर हाई पावर जनरेट करता है। Jupiter 125 SmartXonnect 96855 रुपये एक्स शोरूम प्राइस है। इसमें Elegant Red और Matte Copper Bronze दो कलर ऑप्श अवेलेबल हैं। (TVS Electric Scooter)