Curry Leaves: बालों को काला, घना बनाएं रखने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें करी पत्ते, दोस्त भी पूछेंगे काले-घने-लंबे बालों का राज....

Curry Leaves: To keep hair black and thick, use curry leaves in these ways, friends will also ask the secret of black-thick-long hair.... Curry Leaves: बालों को काला, घना बनाएं रखने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें करी पत्ते, दोस्त भी पूछेंगे काले-घने-लंबे बालों का राज....

Curry Leaves: बालों को काला, घना बनाएं रखने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें करी पत्ते,  दोस्त भी पूछेंगे काले-घने-लंबे बालों का राज....
Curry Leaves: बालों को काला, घना बनाएं रखने के लिए इन तरीकों से इस्तेमाल करें करी पत्ते, दोस्त भी पूछेंगे काले-घने-लंबे बालों का राज....

नया भारत डेस्क : काले, घने और लंबे बाल तो सभी चाहते हैं लेकिन ऐसे बाल सभी के नहीं होते। मौजूदा दौर में प्रदूषण बढ़ने और बैड फूड हैबिट्स की वजह से ज्यादातर लोग सफेद और झड़ते बालों की दिक्कत से परेशान हैं, यहां तक की यह समस्या अब बच्चों में भी खूब देखने को मिल रही है. अधिकतर लोगों के बाल 40 साल के बाद सफेद होना शुरू होते हैं लेकिन अब ये और जल्दी सफेद होने लगे हैं. इसके लिए कुछ लोग बाजार में आने वाले शैंपू या तरह-तरह की कैमिकल वाली दवाईयों का इस्तेमाल करते हैं. इससे बाल और तेजी से झड़ने लगते हैं. यहां बालों की दिक्कतों को दूर करने के लिए एकदम नैचुरल तरीका बताया गया है जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है. (Health Benefits Curry Leaves)

करी पत्ते का ऐसे करें इस्तेमाल

हेयर एक्सपर्ट्स बताते हैं कि करी का पत्ता बालों में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है. इसकी वजह बालों का झड़ना कम हो जाता है. इसमें मौजूद मेलेनिन बालों को काला करता है और बालों को चमकदार बनाता है. इसे इस्तेमाल करने से पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना जरूरी देना चाहिए.

दही के साथ करें इस्तेमाल

करी पत्तों को पीस कर दही और नारियल तेल के साथ लगाने पर आपके बालों की शाइनिंग लौट आएगी. इसके साथ अगर आप विटामिन E को कैप्सूल मिला लेते हैं तो यह और भी असरदार हो जाता है. ऐसा हफ्ते में एक बार करने पर बाल फिर से काले होने लगेंगे और बालों की ग्रोथ तेज हो जाएगी. इन पत्तों से बालों पर कोई बुरा साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. (Health Benefits Curry Leaves)