Kidney failure Causes Reason: किडनी खराब होने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें नजर अंदाज, एक्सपर्ट से जानें कारण और बचाव के उपाय...
Kidney Failure Causes Reason: These symptoms are seen before kidney failure, do not forget to ignore it, know the cause and preventive measures from the experts...




Kidney failure causes reason :
नया भारत डेस्क : किडनी फेलियर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है। इस बीमारी में एक या दोनों किडनी काम करना बंद कर देती है। किडनी हमारे शरीर में बनने वाले जहरीले पदार्थों को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकालती है। अगर किडनी सही ढंग से काम ना करे तो हमारे शरीर में टॉक्सिंस जमा होने लगता है, जिसका सीधा असर हमारे दिल और लिवर पर पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जब किडनी ठीक ढंग से काम नहीं करती है तो इसके लक्षण हमारे शरीर में दिखाई देते हैं। (Kidney failure Causes Reason)
इन दिनों लोगों में किडनी फेलियर की समस्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण हमारी किडनी अपना काम करना बंद कर देती है। अगर समय रहते इसका उपचार नहीं किया जाता है, तो इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आखिर, किडनी फेल क्या होती है या किडनी फेलियर के कारण (kidney failure reason) क्या होते हैं? (Kidney failure Causes Reason)
आइए पहले समझते हैं किडनी खराब होने के संकेत और लक्षण-
जब आपकी किडनी ठीक से काम नहीं करती है तो इस स्थिति में शरीर में कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। जिनमें यूरिन कम आना, यूरीन के साथ खून, सांस लेने में तकलीफ, बहुत थकान, मतली, दिल की धड़कन असामान्य होना, सीने में दर्द और दबाव महसूस होना, साथ ही कुछ गंभीर मामलों में अटैक आदि जैसी समस्याएं भी देखने को मिल सकती हैं। इस तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। (Kidney failure Causes Reason)
किडनी फेल क्यों होती है-
डॉ. संजीव की मानें तो किडनी फेलियर में सबसे पहले समझने वाली बात यह है कि ये दो प्रकार के होते हैं, पहला एक्यूट किडनी फेलियर और दूसरा क्रोनिक किडनी फेलियर। दोनों के ही अपने अलग कारण और जोखिम कारक होते हैं। (Kidney failure Causes Reason)
एक्यूट किडनी फेलियर के कारण-
एक्यूट किडनी फेलियर में आपकी किडनी अस्थाई रूप से काम करना बंद कर देती है। यह समस्या आमतौर पर पूरी तरह से ठीक हो जाती है। एक्यूट किडनी फेलियर की स्थिति में भविष्य में इलाज के लिए डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता नहीं पड़ती है। एक्यूट किडनी फेलियर के कारणों में शामिल है…
डायरिया: यह एक्यूट किडनी फेलियर के सबसे आम कारण है। डायरिया के कारण पूरे शरीर का पानी बाहर निकल जाता है, जिससे किडनी काम करना बंद कर देती है।
दवाईयां: खासकर दर्द निवारक और एंटीबायोटिक दवाएं, जिनका सेवन हम बिना डॉक्टर की सलाह के करते हैं।
इन दोनों ही कारणों समझकर, कंट्रोल करके आप एक्यूट किडनी फेलियर के जोखिम को कम कर सकते हैं। (Kidney failure Causes Reason)
क्रोनिक किडनी फेलियर के कारण-
क्रोनिक किडनी फेलियर जिसे क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD) कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें आपको किडनी धीरे-धीरे खराब हो जाती हैं। अन्य बड़े देशों की तरह ही भारत में भी सीकेडी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साथ ही यह लोगों में बहुत आम समस्या बनती जा रही है। इसके कई कारण हैं जैसे…
खराब खानपान और जीवनशैली की आदतें -
डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी स्टोन डिजीज, जिसमें किडनी में पथरी की वजह से किडनी खराब हो जाती है
किडनी की बीमारी जैसे क्रोनिक लेमिनोअफ्राइटिस, क्रोनिक इंटेस्टिनल अफ्राइटिस (Kidney failure Causes Reason)