Home Remedies for Long Hair : बालों की कमी से है परेशान, तो आज ही शुरू करें ये काम, कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल साथ ही गंजापन हो जाएगा दूर, 2 दिन में ही दिखेगा असर...
Home Remedies for Long Hair: If you are troubled by the lack of hair, then start this work today itself, the hair will become long till the waist and baldness will go away, the effect will be seen in 2 days only... Home Remedies for Long Hair : बालों क कमी से है परेशान, तो आज ही शुरू करें ये काम, कमर तक लंबे हो जाएंगे बाल साथ ही गंजापन हो जाएगा दूर, 2 दिन में ही दिखेगा असर...




Home Remedies for Long Hair:
नया भारत डेस्क : उम्र बढ़ने के साथ ही बाल ज्यादा गिरते थे जिससे लोग गंजे होते थे. लेकिन अगर आजके समय में आपने सफेद बालों और कम बालों को देखकर किसी की उम्र का पता लगाया तो फिर ये गलत हो जाएगा. आज के समय का खानपान और लाइफस्टाइल के चलते लोगों के बाल ना सिर्फ समय से पहले सफेद हो रहे हैं बल्कि समय से पहले ही लोग गंजेपन का शिकार हो रहे हैं. बालों के झड़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे तनाव, हार्मोनल डिसबैलेंस, खराब खानपान ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल. (Home Remedies for Long Hair)
हालांकि ऐसे कई उपाय हैं जिनका उपयोग कर के आपको इस समस्या से कुछ हद तक राहत दिला सकते हैं. कई घरेलु उपाय आपके बालों को ना सिर्फ झड़ने से रोकने में मदद करते हैं बल्कि नए बालों को उगाने में भी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं वो देसी नुस्खे जो आपको बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करेगा. (Home Remedies for Long Hair)
बालों को घना और लंबा बनाने के देसी नुस्खे :
एलोवेरा
एलोवेरा आपके बालों और स्किन दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बालों पर इसके इस्तेमाल के लिए एलोवेरा की पत्ती लें और फिर उससे गूदे को निकाल लें और इससे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और बालों में अच्छे से लगाएं. तकरीबन आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें. यह बालों को सॉफ्ट बनाने में भी मदद करता है. (Home Remedies for Long Hair)
नारियल तेल
नारियल तेल को हल्का सा गर्म कर लें और फिर इससे अपने स्कैल्प और बालो में अच्छे से मसाज करें. बालों में तेल लगाकर लगभग 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर बालों को शैंपू कर लें. हफ्ते में ऐसा 2 बार करें. (Home Remedies for Long Hair