Winter Lip Care Tips: सर्दियों में लिपस्टिक की वजह होंठ हो जाते हैं और भी ज्यादा ड्राई! तो आज ही बदले अपना अप्लाई करने का तरीका...
Winter Lip Care Tips: Lips become even more dry due to lipstick in winter! So change your way of applying today... Winter Lip Care Tips: सर्दियों में लिपस्टिक की वजह होंठ हो जाते हैं और भी ज्यादा ड्राई! तो आज ही बदले अपना अप्लाई करने का तरीका...




Winter Lip Care Tips:
नया भारत डेस्क : लिपिस्टक औरतों के श्रृंगार का अंग होता है जो होंठों पर लगाया जाता है. यह महिलाओं को आकर्षक रुप देता है. ठंड के दिनों में लिपस्टिक लगाने से कई बार ड्राइनेस की समस्या बढ़ जाती है. जिस कारण आपके होंठ खूबसूरत नहीं नजर आते. तो चलिए आज हम आपको सही तरीके से लिपस्टिक अप्लाई करने के लिए कुछ आसान से टिप्स बताते हैं, जो आपके होंठ को मुलायम रखने के साथ ही ड्राइनेस से बचाव में आपकी मदद करेगा. (Winter Lip Care Tips)
एक्सफोलिएट करें (Winter Lip Care Tips)
अगर होंठ फटे हुए हैं, तो उस पर लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले उसे एक्सफोलिएट करना जरूरी है. इससे डेड स्किन निकल जाती है. बिना एक्सफोलिएट किए लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक की लेयर्स इन दरारों में जमा होते रहती है. इसलिए जरूरी है हर बार लिपस्टिक लगाने से पहले उसकी स्क्रबिंग.इससे होंठ मुलायम भी रहते हैं. (Winter Lip Care Tips)
हाइड्रेट रखें (Winter Lip Care Tips)
लिप बाम्स होठों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है. बता दें कि लिप बाम्स में मोइस्चराइजिंग तत्व होते हैं जो त्वचा को नमी प्रदान करते हैं. साथ ही यह होंठ को सुन्दर और सेहतमंद बनाते हैं. (Winter Lip Care Tips)
रोज लिपस्टिक न लगाएं (Winter Lip Care Tips)
इस समस्या से बचने के लिए लिपस्टिक का रोजाना इस्तेमाल न करें. बार-बार लिपस्टिक का उपयोग करने से होंठों की त्वचा पर बुरा असर पड़ सकता है, खासकर अगर वह मैट लिपस्टिक हो. इसलिए होंठों को ठंडे पानी से साफ करें. (Winter Lip Care Tips)
लिपलाइनर का use करें (Winter Lip Care Tips)
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप लाइनर का उपयोग करें. इससे होठों को सही शेप मिलेगा और देखने में एट्रैक्टिव लगेगा. इससे लिपस्टिक लंबे समय तक बनी रहती है.
मॉइस्चराइज करें (Winter Lip Care Tips)
नारियल तेल एक अच्छा प्राकृतिक मॉइस्चराइजर होता है जो होंठों को नरम और स्वस्थ बनाने में मदद करता है. इसका उपयोग लिपस्टिक लगाने से पहले किया जा सकता है ताकि लिपस्टिक आसानी से फैले और होंठों पर स्थिरता से रहे. इसे होंठों पर लगाने से पहले हल्की सी मसाज करें, जिससे आपकी होंठों की स्किन नरम और सुन्दर बनेगी. (Winter Lip Care Tips)
क्वालिटी देखें (Winter Lip Care Tips)
अगर आपको अपने होंठ लिपस्टिक लगाने के बाद से फटे हुए नजर आ रहे हैं, तो एक बार अपनी लिपस्टिक की क्वॉलिटी पर नजर डालें. मैट लिपस्टिक नो डाउट ड्राइनेस बढ़ाने का काम करती है, क्योंकि उसमें ऑयल्स की मात्रा थोड़ी कम होती है, जो नॉर्मल लिपस्टिक में अच्छी मात्रा में होती है. स्मूद टेक्सचर के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक चुनें. (Winter Lip Care Tips)