Hair Care Tips: बालों में मेहँदी लगाने से आती बदबू से हो जाते है परेशान! तो आज ही इन घरेलु उपाय से दूर करें बदबू....
Hair Care Tips: You get troubled by the smell coming from applying henna on hair! So get rid of the bad smell today itself with these home remedies... Hair Care Tips: बालों में मेहँदी लगाने से आती बदबू से हो जाते है परेशान! तो आज ही इन घरेलु उपाय से दूर करें बदबू....




Hair Care Tips:
नया भारत डेस्क : बालों की सफेदी छिपाने, चमक बनाए रखने और इन्हें आकर्षक दिखाने के लिए महिलाएं बालों में हिना अर्थात मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. हिना आपके बालों को नेचुरली कलर देते हुए पोषण भी देने का काम करती हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बालों में तेज गंध आने की वजह से लोग हिना लगाना पसंद नहीं करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें हिना के साथ मिक्स किया जाना चाहिए ताकि बालों में हिना की स्मेल ना रहें. तो आइये जानते हैं इन चीजों और इनके इस्तेमाल के बारे में. (Hair Care Tips)
हिना के मिश्रण में मिलाएं इलायची पाउडर
इलायची की एक बेहद अच्छी सुंगध होती है और इसलिए लोग अपनी किसी भी डिश में शामिल करना पसंद करते हैं. आप इसे अपने हिना के पेस्ट में भी मिक्स कर सकते हैं. इसके लिए आप मेहंदी के पेस्ट में 1-2 चम्मच इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिक्स करें. इसके बाद आप अपने बालों में हिना के मिश्रण को हमेशा की तरह लगाएं. (Hair Care Tips)
हिना के मिश्रण में मिक्स करें एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल की महक गजब की होती है और इसलिए अगर आप एक आसान तरीके से हिना की स्मेल को दूर करना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप पहले हिना का नार्मल मिश्रण बना लें. इसके बाद आप जैसमीन ऑयल से लेकर लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदों को इसमें डालें और मिक्स करें. बस आप अपने बालों में हिना को अप्लाई करें और कुछ देर के लिए लगा रहने दें. अंत में बालों को वॉश कर लें. (Hair Care Tips)
हिना के मिश्रण में मिक्स करें दालचीनी
दालचीनी का पाउडर भी हिना के मिश्रण में मिक्स किया जा सकता है. यह भी बालों से आने वाली हिना की गंध को काफी हद तक कम कर सकता है. इसके लिए आप मेहंदी के पेस्ट थोड़ी सी दालचीनी मिला लें और फिर इसे अपने बालों में लगाएं. वहीं, अगर आप चाहें तो दालचीनी पाउडर को पानी में डालकर उबालें. जब पानी का कलर चेंज हो जाएं तो गैस बंद कर दें और फिर उसे ठंडा होने दें. अंत में इसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं. इसके बाद, आप हिना को बालों में लगाएं और हेयर वॉश करने के बाद तैयार पानी से हेयर्स को रिंस करें. (Hair Care Tips)
हिना के मिश्रण में मिक्स करें कलौंजी
कलौंजी भी आपके बालों के लिए काफी अच्छी मानी गई है. कुछ लोग अपनी हेयर प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कलौंजी के तेल से लेकर उसके पाउडर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसी तरह, अगर आप बालों से हिना की महक को कम करना चाहती हैं तो पहले कलौंजी को पीसकर एक महीन पाउडर बना लें. इसके बाद आप इस पाउडर को मेहंदी के पेस्ट में डालें और मिक्स करें. इसके बाद आप अपने बालों में इस पेस्ट को अप्लाई करें. यह आपके बालों को बेहद लाभ पहुंचाएगा. (Hair Care Tips)
हिना के मिश्रण में मिक्स करें अदरक
अदरक आपके बालों के लिए बेहद ही लाभकारी होता है और इसलिए आप हिना के मिश्रण में अदरक को मिक्स करके भी उसकी स्मेल का एडजस्ट कर सकती हैं. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप मिश्रण में आधा से एक चम्मच से अधिक अदरक के पाउडर का इस्तेमाल ना करें, क्योंकि अदरक की अपनी भी एक गंध होती है और यह आपको परेशान कर सकती है. (Hair Care Tips)
वहीं अदरक की मदद से एक हेयर रिंस भी बनाया जा सकता है. इसके लिए, आप 4 कप पानी में 10 ग्राम अदरक का पाउडर या अदरक को कद्दूकस करके मिलाएं. इसे धीमी आंच पर 15-20 मिनट तक उबलन दें. फिर इसे ठंडा होने दें. अंत में, मेहंदी लगाने के बाद जब आप हेयर वॉश करती हैं तो अंत में इस पानी से बालों को रिंस करें. (Hair Care Tips)