CG- राजकीय शोक: इस बड़े नेता के निधन पर केंद्र सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा, देखें आदेश.....
Sheikh Nawaf Al-ahmad Al-Jaber Al-sabah, the Amir of the State of Kuwait Passed Away on 16.12.2023, Government of India Decided One Day State Mourning on Sunday Throughout India




Government of India Decided One Day State Mourning on Sunday Throughout India
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के सम्मान में देशभर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की। कुवैत के अमीर का कल निधन हो गया था। गृह मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी स्तर पर मनोरंजन के कोई कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निधन पर शोक व्यक्त किया। (Sheikh Nawaf Al-ahmad Al-Jaber Al-sabah, the Amir of the State of Kuwait Passed Away on 16.12.2023)