Honey Trap में YouTube स्टार गिरफ्तार: लेडी यू-ट्यूबर ने बिजनेसमैन को फंसाकर ठगे 80 लाख रुपये, लाखों फॉलोअर्स वाली शातिर यू-ट्यूबर ने रेप केस में फंसाने की धमकी दी....
YouTube star arrested in Honey Trap Case, Youtuber Namra Qadir arrested in honey trap case: हनी ट्रैप केस में युट्यूबर नामरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर युट्यूबर बिजनेसमैन को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लाखों रुपए वसूला करती थी. नामरा कादिर सोशल मीडिया पर काफी फेमस नाम है. उसके Youtube पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से ज्यादा यूजर्स उसे फॉलो करते हैं.




YouTube star arrested in Honey Trap Case
Youtuber Namra Qadir arrested in honey trap case: हनी ट्रैप केस में युट्यूबर नामरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह शातिर युट्यूबर बिजनेसमैन को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लाखों रुपए वसूला करती थी. नामरा कादिर सोशल मीडिया पर काफी फेमस नाम है. उसके Youtube पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी 2 लाख से ज्यादा यूजर्स उसे फॉलो करते हैं.
नामरा के पति विराट बैनीवाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बिजनेसमैन ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई. यूट्यूब स्टार ने कारोबारी को अपने जाल में फंसाया फिर रेप केस में फ़सवाने की धमकी देकर 80 लाख रुपये वसूल लिए. नामरा पहले से शादीशुदा है और एक बच्चे की मां है. बिजनेस को नामरा ने पसंद करने और शादी करने का झांसा दिया और लाखों रूपये वसूल लिये.
लाखों रुपये नामरा ने बहन की शादी के नाम पर लिये और फिर नहीं लौटाये. बिजनेसमैन को नामरा अच्छी लगी और फिर दोनों साथ में घूमने लगे. नामरा का पति विराट हमेशा उसके साथ रहता था. एक दिन तीनों क्लब में पार्टी करने गए, तो जबरदस्ती नामरा और विराट ने बिजनेसमैन को शराब पिला दिया. सुबह उठने पर नामरा ने उससे कार्ड मांगा और आई WATCH मांगी और ब्लैक करने लगी. कहा की अगर मना किया, तो रेप केस लगा देगी. मैं
बिजनेसमैन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि वह काम के सिलसिले में नामरा कादिर नामक एक लड़की से रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था. वह एक यू ट्यूबर है, जिसकी विडियो मैंने देखी हुई थी. उसने मुझे विराट बैनीवाल से भी मिलवाया कि वो भी एक यू ट्यूबर है और उसका घनिष्ठ मित्र है. उन्होंने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगी. मैंने दो लाख रुपए उसी दिन उन्हें दे दिये क्योंकि मैं नामरा को थोड़ा बहुत पहले से जानता था.
बिजनेसमैन ने कहा कि बाद में जब मैं उनके लिए ऐड का काम लाया और उन्हें समझाया, तो उन्होंने हां कर दिया और 50 हजार रुपए की और मांग की, जो मैंने उन्हें अकाउंट में दिए. उसके बाद उन्होनें मेरा काम नहीं किया. नामरा ने मुझे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है. नामरा अलग-अलग बहानों से बिजनेस मैन से पैसे लेते रही. करीब 70 से 80 लाख रूपये नामरा ने लिये. आरोप है कि पैसे लौटाने को जब बिजनेसमैन ने कहा तो नामरा ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी.