CG ब्रेकिंग: विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र की अधिसूचना जारी, किस दिन क्या होगा? देखें अधिसूचना….

First session of sixth Legislative Assembly of Chhattisgarh

CG ब्रेकिंग: विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र की अधिसूचना जारी, किस दिन क्या होगा? देखें अधिसूचना….
CG ब्रेकिंग: विधानसभा के 3 दिवसीय सत्र की अधिसूचना जारी, किस दिन क्या होगा? देखें अधिसूचना….

First session of sixth Legislative Assembly of Chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ की षष्ठम् विधान सभा का प्रथम सत्र मंगलवार, दिनांक 19 दिसम्बर 2023 से प्रारंभ होगा। अस्थायी तौर पर कुल तीन बैठके होंगी। इस सत्र में मंगलवार, दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को नवनिर्वाचित माननीय सदस्यगण शपथ लेंगे / प्रतिज्ञान करेंगे तथा माननीय अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। इस सत्र में बुधवार दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 को पूर्वाह्न 11:05 बजे माननीय राज्यपाल महोदय का अभिभाषण होगा।

इस सत्र में गुरुवार, दिनांक 21 दिसम्बर, 2023 को माननीय राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य सम्पादित किये जाने की संभावना है। इसके लिए छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय से अधिसूचना जारी कर दी गई है।