High Fiber Dry Fruits : इस ड्राई फ्रूट में है सबसे ज्यादा फाइबर! रोज दूध में भिगोकर खाएं इन 3 बीमारियों के रोगी....
High Fiber Dry Fruits: This dry fruit has the most fiber! Patients suffering from these 3 diseases should eat milk soaked in milk daily.... High Fiber Dry Fruits : इस ड्राई फ्रूट में है सबसे ज्यादा फाइबर! रोज दूध में भिगोकर खाएं इन 3 बीमारियों के रोगी....




High Fiber Dry Fruits :
नया भारत डेस्क : शरीर को कई बीमारियों से बचने के लिए फाइबर की जरूर होती है। फाइबर न सिर्फ पाचन क्रिया को तेज करता है बल्कि, कई बीमारियों से बचाने में भी मदद करता है। ऐसे में आज हम जानेंगे कि दूध के साथ खजूर का सेवन किन कारणों से फायदेमंद है और ऐसी कौन सी बीमारियां हैं जिनमें आपको इसे खाना चाहिए। तो, आइए जानते हैं इस हाई फाइबर वाले ड्राई फ्रूट के बारे में विस्तार से। (High Fiber Dry Fruits)
इन 3 बीमारियों के रोगी दूध में भिगोकर खाएं खजूर
1. हाई कोलेस्ट्रॉल में फायदेमंद
दूध के साथ खजूर का सेवन धमनियों को हेल्दी रखने का तरीका है। ऐसा माना जाता है कि खजूर संवहनी स्वास्थ्य यानी वैस्कुलर हेल्थ के लिए भी लाभकारी है। ये कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, धमनियों को अंदर से साफ करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसमें फेलॉनिक कंपाउंड (phenolic compounds) भी है जो कि दिल को हेल्दी रखने में मददगार है। (High Fiber Dry Fruits)
2. बवासीर में खजूर
अगर आप बवासीर के मरीज हैं तो आपको खजूर खाना चाहिए। दरअसल, जब आप इसे दूध में उबालकर खाते हैं तो इसका फाइबर कॉन्टेंट बढ़ जाता है और ये मल के साथ थोक जोड़ता है और इसे मुलायम बनाता है। इससे मल त्याग आसान हो जाता है और बवासीर में कब्ज की समस्या से निजात मिलता है। इस प्रकार से खजूर खाना बवासीर के लक्षणों को कम कर सकता है। (High Fiber Dry Fruits)
3. मोटापे के मरीज खाएं खजूर
मोटापा कम करने के लिए जरूरी होता है कि आप शरीर में फैट की मात्रा को कम करें। साथ ही कोशिश करें कि बॉवेल मूवमेंट तेज हो और पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़े जिससे जो भी आप खाएं वो पच जाए और फिर इससे मोटापे की समस्या न बढ़े। इसलिए मोटापा कम करने के लिए आपको रात में दूध में भिगोकर खजूर खाना चाहिए। दरअसल, इसे खाना एक स्क्रबर की तरह काम करता है और धमनियों में जमा फैट को आसानी से कम करने में मदद करता है। (High Fiber Dry Fruits)