CG- 2 लोगों की दर्दनाक मौत: तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत... हेल्पर और ड्राइवर की मौके पर ही गई जान... दूसरे का चालक गंभीर…वाहनों के उड़े परखच्चे.....
Road Accident News, collision between two trucks, Helper and driver died on spot




Road Accident News, collision between two trucks, Helper and driver died on spot
Kawardha, Chhattisgarh: भीषण सड़क हादसे की खबर है. 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच आपस में भिड़ंत जोरदार टक्कर हो गई. कवर्धा में नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर पोंडी के बायपास पर दुर्घटना हुई. रायपुर की ओर से आ रही सीमेंट से लदी ट्रक मध्यप्रदेश की ओर से रायपुर की ओर जा रही पटिया से भरे ट्रक से जा टकराई. ड्राइवर और हेल्पर की केबिन में फंसकर ही दर्दनाक मौत हो गई.
दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. मामला पौड़ी थाना क्षेत्र का है. पोंडी चौंकी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. राजधानी रायपुर से सीमेंट लेकर जा रही ट्रक और मध्यप्रदेश से पटिया फर्नीचर लेकर आ रही ट्रक के बीच यह टक्कर हुई है.