Government Jobs: EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 92,000 रुपये सैलरी...

Government Jobs: EPFO ​​has released bumper vacancies for 2859 posts for 12th pass, will get Rs 92,000 salary... Government Jobs: EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 92,000 रुपये सैलरी...

Government Jobs: EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 92,000 रुपये सैलरी...
Government Jobs: EPFO ने 12वीं पास के लिए 2859 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, मिलेगी 92,000 रुपये सैलरी...

EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023 :

 

नया भारत डेस्क : देशभर के तमाम 12वीं कक्षा पास और ग्रेजुएट पास छात्रों के लिए एक बेहतरीन सरकारी नौकरी (Govt Naukari) निकली है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) और स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इस वैकेंसी का भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के 2674 पदों पर और स्टेनोग्राफर के 185 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 मार्च 2023 से शुरू हो जाएंगी. योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ईपीएफओ की इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2023 तय की गई है. (EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023)

वैकेंसी डिटेल

सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

– अनारक्षित – 999 पद
– एससी – 359
– एसटी – 273
– ओबीसी – 514
– ईडब्ल्यूएस – 529

स्टेनोग्राफर (Stenographer) के पद के लिए कैटेगरी के अनुसार वैकेंसी डिटेल

– अनारक्षित – 74 पद
– एससी – 28
– एसटी – 14
– ओबीसी – 50
– ईडब्ल्यूएस – 19

शैक्षिक योग्यता

1. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) – इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की हो. इसके अलावा उसकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

2. स्टेनोग्राफर (Stenographer) – इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी नें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. इसके अलावा डिक्टेशन – 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट और ट्रांसक्रिप्शन 50 मिनट (इंग्लिश) और 65 मिनट (हिंदी) होनी चाहिए. (EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023)

 सैलरी

1. सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) – इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 5 के तहत (29,200 से 92,300) रुपये तक का वेतनमान मिलेगा.

2. स्टेनोग्राफर (Stenographer) – वहीं स्टेनोग्राफर के पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को लेवल 4 के तहत (25,500 से 81,100) रुपये तक का वेतनमान दिया जाएगा. (EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023)

अधिकतम आयु सीमा

दोनों ही पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा एक ही है. दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन फीस

दोनों ही पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, आरक्षिक वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई आवेदन फीस नहीं ली जाएगी. (EPFO SSA and Stenographer Recruitment 2023)