UPSC Prelims Result 2022 : यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, इस Direct link से करें चेक….
UPSC Prelims Result 2022 Declared: Check Direct Link, Steps to Download Scorecard at upsc.gov.in UPSC Prelims Result 2022 Latest Update: Candidates who have appeared for the exams can check their respective results(once released) at the official website upsc.gov.in. Upsc IAS IPS IFS Prelims Result 2022, Sarkari Result 2022: वे सभी उम्मीदवार जो UPSC IAS IPs IFS Prelims 2022 परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक करें.




UPSC Civil Services Prelims Result 2022, UPSC IAS Pre Result 2022 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार 05 जून को आयोजित हुई इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (UPSC IAS) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा (UPSC IAS Main 2022 Exam) के लिए क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर की लिस्ट जारी की है.(UPSC Civil Services Prelims Result 2022,)
यूपीएससी आईएएस भर्ती 2022 अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 1011 खाली पद भरे जाएंगे. प्रीलिम्स में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम देना होगा. मेन एग्जाम से पहले इन उम्मीदवारों को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (UPSC IAS DAF 2022) भरना होगा. डीएएफ भरने की तारीख का नोटिस जल्द ही यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. यूपीएससी सिविल सर्विसेज भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.(UPSC Civil Services Prelims Result 2022,)
How to Check UPSC Civil Services Pre Result 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां, 'Result - CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAMINATION, 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर, यूपीएससी सिविल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 4: ctrl+f टाइप करें और अपना रोल नंबर दर्ज करके सर्च करें.
स्टेप 5: लिस्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.(UPSC Civil Services Prelims Result 2022,)
UPSC Prelims Result 2022 Latest Update: The Union Public Service Commission (UPSC) has declared the Prelims results for the UPSC Civil Services(CSE) exam 2022. Candidates who have appeared for the exams can check their respective results(once released) at the official website upsc.gov.in. This year, Union Public Service Commission conducted the civil services preliminary examination 2022 on June 05.