CAT 2023 : बड़ी खबर! CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, जाने कैट में भाग लेने वाले IIMs की लिस्ट...
CAT 2023: Big news! CAT 2023 registration date extended, know the list of IIMs participating in CAT... CAT 2023 : बड़ी खबर! CAT 2023 रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, जाने कैट में भाग लेने वाले IIMs की लिस्ट...




CAT 2023 :
नया भारत डेस्क : भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ ने कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख बढ़ा दी है. कैट रजिस्ट्रेशन तिथि 20 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. ऑफिशियल वेबसाइट पर कैट रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तारीख की जानकारी दी गई. इसमें लिखा गया, “कैट 2023 रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है.” इच्छुक स्टूडेंट आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. (CAT 2023)
कैट के लिए आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री का होना जरूरी है. बता दें कि देश के बेहतरीन आईआईएम और गैर-आईआईएम संस्थानों के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट, फेलो और डॉक्टरेट प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए स्टूडेंट को कैट परीक्षा देनी होती है. आइये जानते हैं कैट परीक्षा में भाग लेने वाले आईआईएम ( IIMs) संस्थानों के बारे में- (CAT 2023)
कैट में भाग लेने वाले आईआईएम (IIMs 2023)
आईआईएम सीटें
आईआईएम अहमदाबाद 385
आईआईएम काशीपुर 210
आईआईएम कलकत्ता 462
आईआईएम नागपुर 60
आईआईएम बैंगलोर 412
आईआईएम रांची 155
आईआईएम उदयपुर 180
आईआईएम कोझिकोड 353
आईआईएम शिलॉग 120
आईआईएम विशाखापत्तनम 60
आईआईएम बोधगया 60
आईआईएम रायपुर 210
आईआईएम सिरमौर 60
आईआईएम रोहतक 180
आईआईएम इंदौर 550
आईआईएम अमृतसर 60
आईआईएम संबलपुर 140
आईआईएम त्रिची 180
आईआईएम लखनऊ 436
आईआईएम जम्मू 45
सरकारी बी-स्कूल की लिस्ट (CAT Government Colleges in India)
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
नीटी मुंबई
डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली विश्वविद्यालय
एमएनएनआईटी इलाहाबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट, भोपाल
डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट, हैदराबाद
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट, कोलकाता
कैट 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for IIM CAT 2023
स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.