CG:बेमेतरा जिले के तरह बालोद जिला में भी शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता की हुई शिकायत..सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सेक्रेटरी शिक्षा विभाग..संचालक लोक शिक्षण और ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास किए शिकायत

CG:बेमेतरा जिले के तरह बालोद जिला में भी  शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता की हुई शिकायत..सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सेक्रेटरी शिक्षा विभाग..संचालक लोक शिक्षण और ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास किए शिकायत
CG:बेमेतरा जिले के तरह बालोद जिला में भी शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता की हुई शिकायत..सेवा निवृत्त शिक्षक नारद सिंह राजपूत ने सेक्रेटरी शिक्षा विभाग..संचालक लोक शिक्षण और ज्वाइंट डायरेक्टर दुर्ग के पास किए शिकायत

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (बालोद):आर टी आई से प्राप्त अभिलेखों को देखने से दुर्ग संभाग के बालोद जिले में भी  शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता का हुआ शिकायत, प्रथम दृष्टया बालोद जिले में भी बेमेतरा जिला की तरह शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता प्रदर्शित हो रही है जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग की उच्च कार्यालयों में आज की गई है जो विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद नियमानुसार कार्यवाही संभावित है जिन शिक्षकों की शिकायत की गई वो निम्नानुसार है

01 टुकेश्वरी पिता ढेलू राम 02 देवनारायण सिन्हा पिता सुखदेव सिन्हा 03 हुमनेश्वर साहू पिता बोधन साहू सहित और अन्य लोगो की उच्च स्तरीय शिकायत की गई है