NTA AISSEE 2022: सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू! देखे आखिरी डेट, अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट...

NTA AISSEE 2022: Admission begins in Sainik School! See the last date to apply, visit the official website ... NTA AISSEE 2022 : सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू! देखे आखिरी डेट, अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट...

NTA AISSEE 2022: सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू! देखे आखिरी डेट, अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट...
NTA AISSEE 2022: सैनिक स्कूल में एडमिशन शुरू! देखे आखिरी डेट, अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विजिट...

NTA AISSEE 2022 :

 

नया भारत डेस्क : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार पूरे भारत में सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आवेदन दर्ज कर सकते हैं। NTA द्वारा जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, AISSEE 2023 परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को देश भर के लगभग 180 शहरों में आयोजित होगी। जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 30 नवंबर तक अपना आवेदन दर्ज कर दें। (NTA AISSEE 2022) 

कोरोना के बाद इस बार सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन ली जायेगी। परीक्षा 8 जनवरी 2023 को होगी। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 150 मिनट और नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए 180 मिनट की परीक्षा ली जायेगी। छठी कक्षा की परीक्षा दो से 4.30 बजे तक और नौंवी की दो से पांच बजे तक आयोजित होगी। छठी कक्षा में भाषा, गणित, इंटेलीजेंस, सामान्य ज्ञान और नौवीं कक्षा में गणित, इंटेलीजेंस, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, सामाजिक विज्ञान की परीक्षा ली जायेगी। छठी में तीन सौ और नौवीं में चार सौ अंकों की परीक्षा होगी। (NTA AISSEE 2022) 

ऑनलाइन आवेदन के लिए एनटीए द्वारा हेल्प डेस्क बनाया गया है। अगर किसी तरह की दिक्कतें होगी तो 011-4074590000 और 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर जारी किया है। आवेदन भरने में किसी तरह की त्रुटि होगी तो सुधार के लिए एनटीए द्वारा दो से छह दिसंबर तक का समय दिया जायेगा। 15 दिसंबर के बाद प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए राज्यभर के 14 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा। परीक्षा केंद्र का विकल्प छात्रों को आवेदन भरने के समय ही देनी होगी।  (NTA AISSEE 2022) 

पटना समेत बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतीहारी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पूर्णिया, सासाराम, सीवान, समस्तीपुर में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे। इस बार राज्यभर के चार सैनिक स्कूलों में नामांकन लिया जायेगा। अभी तक सैनिक स्कूल नालंदा और सैनिक स्कूल गोपालगंज में सौ-सौ सीटों पर नामांकन लिया जाता था लेकिन इस बार सुंदरीदेवी सरस्वती विद्या मंदिर बेटाहा उदयपुर, समस्तीपुर और केशव सरस्वती विद्या मंदिर पटना में भी नामांकन होगा। (NTA AISSEE 2022) 

NTA AISSEE 2022  महत्वपूर्ण लिंक : 

ऑनलाइन आवेदन कीजिए : 

रजिस्ट्रेशन / लॉग इन

अधिसूचना डाउनलोड करें :

यहाँ क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट : 

यहाँ क्लिक करें