IPS Akshat Kaushal: UPSC एग्जाम में चार बार फेल होने के बाद पांचवी बार मे कैसे बने आईपीएस…पढ़े अक्षत कौशल की कहानी... ऐसा रहा सफर.... जानें सक्सेस मंत्र.....
IPS Akshat Kaushal: The story of Akshat Kaushal, who studied IPS for the fifth time after being spread four times in the UPSC exam... IPS Akshat Kaushal: UPSC एग्जाम में चार बार फैल होने के बाद पांचवी बार मे कैसे बना आईपीएस पढ़े अक्षत कौशल की कहानी...




IPS Akshat Kaushal:
हर साल बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इन्हीं में से यूपीएससी द्वारा सिविल सर्विस परीक्षा भी तीन चरणों में (Prelims, Mains & Interview) हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को आईएएस, आईपीएस, आईआरएस व आईएफएस के पदों के लिए चुना जाता है.
यूपीएससी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की प्रेरणादायक व सक्सेस स्टोरी सुन कर अन्य अभ्यर्थी, जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं, वे इनसे प्रेरणा ले सकते हैं. ऐसी ही सक्सेस स्टोरी आईपीएस अक्षत कौशल की भी है, (IPS Akshat Kaushal)
5वीं कोशिश में बन गए IPS:
IPS अक्षत कौशल ने साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल की थी. यह उनका 5वां अटेंप्ट था. यूपीएससी परीक्षा के चौथे अटेंप्ट में असफल होने के बाद अक्षत ने सिविल सर्विस की राह छोड़ देने का फैसला लिया था. लेकिन परीक्षा के 17 दिन पहले वे अपने दोस्तों से मिलने गए. उनसे बातचीत के बाद वे इतने मोटिवेट हो गए कि मात्र 17 दिनों की तैयारी में परीक्षा पास कर ली. (IPS Akshat Kaushal)
काम आएगी अक्षत कौशल की नेक सलाह:
आईपीएस अक्षत कौशल को दोस्तों के गोल्डन वर्ड्स बेशक याद नहीं हैं लेकिन वे उम्मीदवारों को उनकी गलतियों से सबक लेने की सीख देते हैं.
1- परीक्षा देने से पहले उसका नेचर यानी पैटर्न अच्छी तरह से समझें.
2- किसी भी विषय को लेकर ओवर कॉन्फिडेंट न हों.
3- तैयारी के दौरान अपने दोस्तों व सीनियर्स की नेक सलाह जरूर मानें.
4- अपनी स्ट्रेंथ को अपनी कमजोरी न बनने दें. कई बार हम चीजों को लेकर इतने श्योर हो जाते हैं कि उस पर ध्यान देना ही बंद कर देते हैं, जोकि गलत है.
5- 100 प्रतिशत देने के बाद भी चीजें अपने पक्ष में नहीं हों तो उन्हें कुछ समय के लिए किस्मत पर छोड़ देना चाहिए. फिर दोगुनी मेहनत के साथ तैयारी में जुट जाना चाहिए. (IPS Akshat Kaushal)