KVS Admission 2024 : KVS में एडमिशन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इन डेट का रखें ध्यान, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी डिटेल...
KVS Admission 2024: Notification issued for admission in KVS, keep these dates in mind, register quickly, know complete details... KVS Admission 2024 : KVS में एडमिशन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इन डेट का रखें ध्यान, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी डिटेल...




KVS Admission 2024 :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 11वीं में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कक्षा 1 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होकर 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक चलेगी. वहीं कक्षा 11 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होंगे. स्टूडेंट्स और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर kvsangathan.nic.in पर जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. (KVS Admission 2024)
अभिभावक इस बात का ध्यान रखें कि क्लास 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2024 तक कम से कम छह साल होनी चाहिए. वहीं केवीएस के अनुसार क्लास 2 और आगे की कक्षाओं के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होगी. वहीं बाल वाटिका कक्षा 1 से तीन में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी. (KVS Admission 2024)
इन्हें मिलेगा आरक्षण का लाभ
केवीएस एडमिशन 2024 में एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी के बच्चों को आरक्षण का भी लाभ मिलेगा. 15% सीटों एससी के लिए आरक्षित है और एसटी के लिए 7.5 फीसदी व और ओबीसी श्रेणियों के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं. (KVS Admission 2024)
इन डेट का रखें ध्यान
कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगा. रजिस्टर्ड छात्रों की पहली चयनित और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी. इसके बाद बाद दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी 8 मई में जारी होगी. कक्षा 2 और उससे अधिक के लिए पंजीकरण 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में किए जा सकते हैं. (KVS Admission 2024)
कहां और कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर एकेडमिक टैब पर क्लिक करें.
- अब नोटिफिकेशन को पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट.
KVS Admission 2024-25 Notification
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट
बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र, एससी/एसटी/ओबीसी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), आवास प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, अभिभावक का आधार कार्ड, बच्चे की पासपोर्ट साइज की दो फोटो. देश भर में कुल 1254 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें कुल 1400632 स्टूडेंट्स मौजूदा समय में पढ़ाई करते हैं. (KVS Admission 2024)