IAS success story: मॉडलिंग छोड़ बनी IAS, रह चुकी हैं Miss India Finalist, में ये लड़की....जानिए कैसे पाई UPSC में कामयाबी, दिलचस्प है स्टोरी....

IAS success story: IAS left modeling, has been Miss India Finalist, in this girl....know how she got success in UPSC, interesting story.... IAS success story: मॉडलिंग छोड़ बनी IAS, रह चुकी हैं Miss India Finalist, में ये लड़की....जानिए कैसे पाई UPSC में कामयाबी, दिलचस्प है स्टोरी....

IAS success story: मॉडलिंग छोड़ बनी IAS, रह चुकी हैं Miss India Finalist, में ये लड़की....जानिए कैसे पाई UPSC में कामयाबी, दिलचस्प है स्टोरी....
IAS success story: मॉडलिंग छोड़ बनी IAS, रह चुकी हैं Miss India Finalist, में ये लड़की....जानिए कैसे पाई UPSC में कामयाबी, दिलचस्प है स्टोरी....

IAS success story :

 

नया भारत डेस्क : हर वर्ष यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी लाखों अभ्यर्थी करते हैं, कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए अपने सेटल्ड करियर को छोड़ देते हैं और यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग जाते है। हालांकि, बहुत से कैंडिडेट्स ऐसे भी होते हैं, जो अपने पहले अटेंप्ट में ही इस परीक्षा को पास कर सफलता हासिल कर लेते हैं. आज हम ऐसी ही एक कैंडिडेट की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने मॉडलिंग छोड़कर यूपीएससी का एग्जाम दिया और अपने पहले ही अटेंप्ट (first attempt) में बिना कोचिंग के परीक्षा क्लियर कर आईएएस ऑफिसर बन गई. (IAS success story)

हम बात कर रहे हैं आईएएस ऑफिसर ऐश्वर्या श्योराण (IAS Officer Aishwarya Sheoran) की, जो साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं, जबकि अगले ही साल 2016 में वो फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है.

10 महीने की तैयारी में बनी आईएएस (IAS) 

राजस्थान के चूरू की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग की मदद के हासिल किया है. ऐश्वर्या ने यूपीएससी के सिविल सर्विसेस परीक्षा (UPSC CSE Exam) की तैयारी 10 महीने के भीतर ही की थी. इसके लिए उन्होंने घर पर रह कर ही तैयारी की थी, जिसके परिणामस्वरूप वे अपने पहले प्रयास में ही ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बन गई. (IAS success story)  

IIM में भी हुआ सिलेक्शन

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद ऐश्वर्या ने साल 2018 में कैट (CAT 2018) का एग्जाम भी दिया था और उनका आईआईएम इंदौर (IIM Indore) में सिलेक्शन भी हो गया था, लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया, क्योंकि उनका पूरा फोकस सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) पर था. (IAS success story)

 मॉडलिंग छोड़ शुरू की UPSC की तैयारी 

बता दें कि ऐश्वर्या यूपीएससी की तैयारी से पहले मॉडलिंग (Modelling) किया करती थीं. उनका मॉडलिंग करियर भी काफी अच्छा चल रहा था और वह साल 2014 में दिल्ली की क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस चुनी गई थीं. इसके बाद ऐश्वर्या ने साल 2015 में मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया. इतना ही नहीं ऐश्वर्या साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया (Femina Miss India) फाइनलिस्ट रह चुकी हैं. उन्होंने इसी प्रकार मॉडलिंग में कई बेहतरीन मुकाम हासिल किए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ कर यूपीएससी की तैयारी करने का फैसला किया. ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, मॉडलिंग में उनकी रुचि थी, लेकिन उनका मेन लक्ष्य यूपीएससी पास करना ही था. इसलिए उन्होंने साल 2018 में सिविल सर्विसेस एग्जाम (Civil Service Exam) के लिए तैयारी शुरू की और 10 महीने की तैयारी में ही परीक्षा पास कर सफलता हासिल कर ली. (IAS success story)