Chhattisgarh ED Raid Update : IAS समीर विश्नोई का मेडिकल चेकअप जारी; कुछ ही देर में कोर्ट में होंगे पेश…रिमांड मांगेगी ईडी की टीम…
छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। Chhattisgarh ED Raid Update: Medical checkup of IAS Sameer Vishnoi continues; Will appear in court shortly




Chhattisgarh ED Raid Update: Medical checkup of IAS Sameer Vishnoi continues; Will appear in court shortly
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय-ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। ED ने चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और IAS अधिकारी समीर विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उनका मेकाहारा में मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनके अलावा कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि, नवनीत तिवारी को भी हिरासत में लिया गया है।
तीनों को आज राजधानी में अतरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया जायेगा। जिसमें ईडी की टीम तोनों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की मांग करेगी।गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से चल रही इस पूरी कार्यवाही में प्रदेश के 19 बड़े कारोबारियों और ब्यूरोक्रेट्स के लगभग 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमरी की गयी है। जहां से कैश, सोना और कागजात बरामद किये जाने की बात कही जा रही है।
3 दिनों से लगातार जारी इस पूरी कार्यवाही में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। कही आईएएस का न मिलाना तो कहीं गिरफ़्तारी और फिर व्यपारियों और अधिकारियों को दिल्ली लेकर जाने जैसी बातें भी सामने आईं।
सयाजी होटल में हुई पूछताछ
सूत्रों की मने तो बीती शाम रायपुर स्थित एक निजी होटल में ईडी द्वारा छह लोगों से पूछताछ की गयी। जिसमें आईएस समीर विश्नोई उनकी पत्नी और बच्चे शामिल थे। इस दौरान इसी होटल में ईडी की टीम ने नवनीत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, आईएस जे.पी. मौर्या से भी पूछताछ की।