CG- पटवारी सस्पेंड BREAKING: CM बघेल से शिकायत के बाद रिश्वतखोर पटवारी निलंबित...SDM ने की कार्रवाई... पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित... जानें मामला...
CG-Patwari Suspended BREAKING: Bribery Patwari suspended after complaint to CM Baghel




CG-Patwari Suspended BREAKING: Bribery Patwari suspended after complaint to CM Baghel
कोरिया. मुख्यमंत्री बघेल ने राजस्व विभाग के कामकाज को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. सीएम बघेल से भेंट मुलाकात के दौरान किसानों ने शिकायत की थी कि, हल्का नम्बर 11 में पदस्थ पटवारी काम करने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं. जिसके बाद कोरिया जिले में पटवारी पर बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम ने की बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, पटवारी आशीष पाल बैकुंठपुर क्षेत्र के आमगांव पटवारी हल्का नम्बर 11 में पदस्थ थे. पटवारी नेकिसान से भूमि की चौहद्दी बनाने ,फौत चढ़ाने के लिए पैसे लिए थे, जिसकी शिकायत किसानों ने की थी. कार्रवाई में पूछताछ के दौरान पटवारी ने पैसा लेन देन की बात अधिकारी से स्वीकार कर ली है.