CG में फिर गरमाया महादेव एप का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप पर जारी किया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा......
दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम भूपेश बघेल लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश में अब अन्य मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी प्रचार में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप घोटाले के आरोप पर बड़ा बयान दिया है।
लोरमी। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है। वहीं 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम भूपेश बघेल लगातार चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश में अब अन्य मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा में चुनावी प्रचार में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने महादेव एप घोटाले के आरोप पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, महादेव एप का पैसा भारतीय जनता पार्टी को जा रहा है। एप को बंद करने सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है, लेकिन वो नहीं कर पा रही है। इसका मतलब है सट्टा का पूरा पैसा भाजपा कार्यालय जा रहा है इसलिए कार्रवाई नहीं हो रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोरमी विधानसभा के गोड़खाम्ही पहुंचे हैं, जहां आम सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम में लोरमी विधानसभा से जेसीसीजे पार्टी से टिकट नहीं मिलने वाले नाराज मनीष त्रिपाठी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इससे लोरमी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को एक नई मजबूती मिलेगी।
Pratigya Rawat
