CG - हॉस्टल से गायब हुई 9वीं की छात्रा : फोन कर पिता से मांगे इतने रुपए, 3 दिन से गायब छात्रा का अब तक नहीं मिला कोई सुराग, हॉस्टल प्रबंधन पर उठे सवाल.....
जिले के हॉस्टल से छात्रा के गायब होने से सनसनी फैल गयी है। दरअसल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक छात्रा अंबिकापुर के उर्सुलाइन हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती है। गुरुवार की सुबह वह 4.30 बजे हॉस्टल से निकली और वह 3 दिन बाद भी नहीं लौटी।




बलरामपुर। जिले के हॉस्टल से छात्रा के गायब होने से सनसनी फैल गयी है। दरअसल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक छात्रा अंबिकापुर के उर्सुलाइन हॉस्टल में रहकर कक्षा 9वीं में पढ़ाई करती है। गुरुवार की सुबह वह 4.30 बजे हॉस्टल से निकली और वह 3 दिन बाद भी नहीं लौटी। मामले में थाने में FIR दर्ज की गयी है। इधर छात्रा के परिजन काफी परेशान है। खुद से छात्रा गयी है या फिर किसी के द्वारा ले जायी गयी है, इसकी जानकारी नहीं है। परिजनों ने गांधीनगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराकर हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के मुताबिक अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के उर्सुलाइन हॉस्टल में बलरामपुर जिले की 14 वर्षीय छात्रा रहकर कक्षा 9वी में पढ़ाई कर रही थी। बेटी की तलाश में गांधीनगर थाने पहुचे परिजनों के मुताबिक 22 अगस्त को उनकी बेटी ने अनजान नंबर से फोन कर अपने पिता से हॉस्टल के अन्य छात्राओं के साथ पिकनिक जाने की बात कह कर 2हजार रु मांगे। पिता ने बेटी की बताए अनुसार पैसे बेटी तक पहुंचा दिए। इसके बाद देर शाम हॉस्टल प्रबंधक के द्वारा परिजनों को फोन कर बेटी के गायब होने की सूचना दी गई।
परिजनों ने बेटी द्वारा फोन किए गए नंबर की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वह नंबर लखनपुर की रहने वाली एक युवती का है, जो बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही है। पुलिस को जांच में पता चला कि छात्र हॉस्टल से निकलकर बस में बैठकर बिलासपुर रवाना हुई थी और रास्ते में उसे लखनपुर से मिली एक लड़की के साथ बिलासपुर पहुंचने के बाद रायपुर में अपने परिवार वालो के होने की बात बताई थी। पिता द्वारा भेजे गए पैसे को लेकर छात्रा गायब हुई है। लिहाजा परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।