CG: गुपचुप ठेला की आड़ में हो रहा था ये धंधा, मुख्य सरगना समेत 2 आरोपी रंगे हाथों पकड़ाए....
2 accused including main kingpin caught red handed




Crime News
जशपुर। कुनकुरी पुलिस ने गुपचुप ठेला के माध्यम से नशीली टेबलेट का बिक्री करते दिवाकर ताम्रकार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांजा तस्करी का फरार मुख्य सरगना हीराधर यादव भी कोतबा पुलिस के हत्थे चढ़ा। नशे के सौदागरों पर जशपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया। गांजा तस्करी में सम्मिलित एक 16 वर्षीय बालक को पूर्व में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। अन्य 02 फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। पिछले माह हीराधर यादव का 27 किलोग्राम कीमती 2,70,000 /- (दो लाख सत्तर हजार रुपये) एवं तस्करी में प्रयुक्त हुंडई आई 10 कार को जप्त किया गया था। हीराधर यादव पूर्व में वर्ष 2014 में सीतापुर (सरगुजा) क्षेत्र में गांजा तस्करी करने के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गांजा तस्कर, नशीली दवाओं के तस्कर एवं पशु तस्करों की पतासाजी हेतु सायबर सेल को सम्मिलित कर विशेष अभियान चलाया गया है। जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को मुखबीर लगाकर एवं तस्करी की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही करने एवं तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 02.06.2024 के शाम लगभग 07 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लैलुंगा (रायगढ़) की ओर से कुछ लोग एक कार में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते हुये कोतबा की ओर आने की सूचना मिलने पर तत्काल चैकी प्रभारी कोतबा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बतायेनसार ग्राम पीठाआमा चैक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
इसी दौरान कार के चालक एवं उसमें सवार कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर अंधेरे एवं पानी गिरने का मौका पाकर भाग गये, पुलिस द्वारा उनके भागने पर तत्काल कार के पास जाकर घेराबंदी किया गया उक्त कार में एक 16 वर्षीय बालक मिला जो कार का गेट नहीं खुलने पर भागने में असफल रहा, पुलिस द्वारा उक्त बालक से गांजा रखने के संबंध में पूछताछ कर वाहन की तलाशी ली गई, तलाषी दौरान वाहन की डिक्की में मादक पदार्थ गांजा 27 किलोग्राम कीमती 2,70,000 /- (दो लाख सत्तर हजार रुपये) मिलने पर कार सहित जप्त कर अपचारी नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। अपचारी बालक से पूछताछ पर बताया कि उक्त गांजा हीराधर यादव का है एवं गांजा को अन्य साथियों के साथ मिलकर लैलुंगा तरफ से लाना बताया। अपचारी बालक को पूछताछ उपरांत दिनांक 02.06.2024 को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपीगण फरार चल रहे थे, जिनकी पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस की विशेष टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुये दबिष देकर प्रकरण के मुख्य आरोपी हीराधर यादव को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ में उसने उक्त अपराध में सम्मिलित होना स्वीकार किया है। आरोपी हीराधर यादव उम्र 35 साल निवासी हल्दीझरिया थाना बागबहार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कुनकुरी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दिवाकर ताम्रकार द्वारा तपकरा रोड कन्या शाला के पास अपने गुचचुप, चाट ठेला के माध्यम से अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीला टेबलेट विक्रय कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा उसके ठेला में दबिश देकर उसके कब्जे से स्पाॅज्मो पाॅक्सीवान टेबलेट कुल 144 नग मिलने पर जप्त किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया है, पूछताछ में आरोपी ने उक्त नषीला टेबलेट को विक्रय करने के उद्देष्य से अपने पास रखना बताया है। आरोपी दिवाकर ताम्रकार उम्र 26 साल निवासी बजरंग नगर कुनकुरी का कृत्य धारा 22(बी) का अपराध पाये जाने से उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेष किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- "अवैध नशे, मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध जशपुर पुलिस का अभियान लगातार जारी है, नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, जशपुर पुलिस का इस पर विशेष ध्यान है। आम जनता से अपील है कि इस तरह की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित कर एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देवें।"