CG- 13 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने,सजी थी महफिल...रईसजादे व्यापारी खेल रहे थे जुआ,पुलिस का छापा...पकड़े गये 13 जुआरी...कैश हुए जप्त…

जंगल मे 52 परियी से इश्क लड़ाते हुए 13 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। CG- 13 arrested: The crazy people were fighting love with 52 fairies from Dhaddale, the party was decorated

CG- 13 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने,सजी थी महफिल...रईसजादे व्यापारी खेल रहे थे जुआ,पुलिस का छापा...पकड़े गये 13 जुआरी...कैश हुए जप्त…
CG- 13 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने,सजी थी महफिल...रईसजादे व्यापारी खेल रहे थे जुआ,पुलिस का छापा...पकड़े गये 13 जुआरी...कैश हुए जप्त…

CG- 13 arrested: The crazy people were fighting love with 52 fairies from Dhaddale, the party was decorated

एम सी बी। जंगल मे 52 परियी से इश्क लड़ाते हुए 13 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों से 62 हजार नकद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

बता दें खुशनुमा मौसम में पिकनिक के बहाने जुआरियों की फड़ लग रही है। इस कड़ी में आज मनेंद्रगढ़ पुलिस को खबरीलाल से खबर मिली कि नर्सरी जंगल पिकनिक स्पॉट में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे है। खबर मिलते ही पुलिस ने छपामार कार्रवाई करते हुए 13 जुआरियों को धर दबोचा।पकडे गए जुआरियो से नगदी रकम आरोपी 62000 / रूपये, 52 पत्ती तास का गड्डी एवं 12 नग मोबाईल हैण्डसेट 06 नग दुपहिया वाहन मिला। आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने 13 जुआ एक्ट अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो के विरूद्ध पृथक से धारा 151 / 107,116 (3) जा०फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया है। अवैध कारोबारियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

इनका रहा योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सचिन सिंह, उप निरीक्षक आर0एन0 गुप्ता प्र. आर. इस्तेयाक खान, मुमताज खान, अंजाम अयाम आरक्षक शम्भू यादव, पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय, प्रदीप लकड़ा, विजय विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, हरेन्द्र कुशवाहा, चन्द्रभुषण चौहान, सैनिक विनीत सोनी का सराहनीय योगदान रहा।

ये हुआ जब्त

1. नगदी रकम 62000 / रूपये2. 52 पत्ती तास एवं एक दरी 3. 12 नग मोबाईल हैण्डसेट ।4. 06 नग दुपहिया वाहन

पकडे गए जुआरी

1. विजय मेघानी पिता स्व० रमेश कुमार 48 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी ग्रीनशाप दफाई थाना चिरमिरी2. श्यामा राव पिता स्व० रघुनाथ राव उम्र 48 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी ग्रीनशाप दफाई थाना चिरमिरी 3. अजय कुमार पिता स्व० कपूर चंद उम्र 56 वर्ष सा० पोंडी थाना पोंडी4. एम. कृष्णा राव पिता एम. चलपति उम्र 45 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी 5. चन्द्रशेखर पिता लालबाबू उम्र 37 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी6. सुरेश कुमार पिता बेनी प्रसाद उम्र 48 वर्ष छोटी बाजार चिरमिरी थाना चिरमिरी ।7. कलाम मोहमद खान पिता स्व. इस्लाम मोहम्मद उम्र 39 वर्ष निवासी पोंडी थाना पोंडी। 8. अनुपम नामदेव पिता कमलेश कुमार नामदेव उम्र 18 वर्ष निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी 9. रवि कुमार पिता स्व हरीचंद गुप्ता 33 वर्ष सा० निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी । 10. अभिषेक पिता नाथूराम दीक्षित उम्र 36 वर्ष निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी11. नियाजुद्दीन पिता स्व. सिराजुद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी12. अख्तर हुसैन पिता स्व. अब्दुल रशीद उम्र 33 वर्ष निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी 13. मोहम्मद हारून उम्र 44 वर्ष निवासी हल्दीबाडी थाना चिरमिरी