CG - पत्नी की पीट-पीटकर हत्या: चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय कर दी हत्या....
Husband killed wife due to character doubt




Husband killed wife
सरगुजा: पत्नी की सोते समय हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। चरित्र शंका पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पति द्वारा अपनी पत्नी पर लकड़ी के फराही से वॉर कर दिया। सीतापुर थाना क्षेत्र का मामला है। राजकुमार का लक्ष्मी कुमारी से प्रेम सम्बन्ध होने से साथ में रहकर पति-पत्नी के रूप से एक साथ रहकर निवास कर रहे थे. पत्नी से लड़ाई झगड़ा होने पर लकड़ी के फराही से गंभीर चोट कारित कर हत्या कारित कर दिया. रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 251/24 धारा 103(1) बी. एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए एवं मामले के आरोपी राजकुमार मांझी कों पकड़कर पूछताछ किया गया. आरोपी द्वारा पूछताछ में अपना नाम राजकुमार मांझी उम्र 30 वर्ष साकिन दलदलीपारा वंदना थाना सीतापुर का होना बताया. आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि घटना दिनांक कों मृतिका लक्ष्मी कुमारी से चरित्र शंका की बात पर लड़ाई झगड़ा होने पर आरोपी राजकुमार द्वारा लकड़ी के फराही से मृतिका के सिर और पीठ में गंभीर चोट कारित कर हत्या कर दिया हैं. आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लकड़ी का फराही जप्त किया गया हैं. आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।