CG 3 मजदूर की मौतः राजधानी में गुडाखू फैक्ट्री में दुर्घटना…काम कर रहे तीन मजदूर हुये हादसे का शिकार, उपचार के दौरान तीनों की मौत ,मामले की जांच जारी……..

CG 3  मजदूर की मौतः राजधानी में गुडाखू फैक्ट्री में दुर्घटना…काम कर रहे तीन मजदूर हुये हादसे का शिकार, उपचार के दौरान तीनों की मौत ,मामले की जांच जारी……..

रायपुर 29 अक्टूबर 2021। गुडाखू फैक्ट्री में काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों मजदूर गुडाखू फैक्ट्री में काम के दौरान मिश्रण करने वाली टंकी में गिर गये थे, जिसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई है।

 

मामला सदर बाजार इलाके में स्थित शार्मा गुडाखू फैक्ट्री का है। सभी मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इस दौरान तीन मजदूर गुडाखू फैक्ट्री में काम करने के दौरान मिश्रण टंकी में जा गिरे। इस घटना की जानकारी मिलते ही तीनों मजदूरों को टंकी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया था। जहां पर तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई हैं

 

मृतकों में पुरषोत्तम साहू, नेतराम साहू और संतोष उइके का नाम शामिल है.कोतवाली थाना सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि गुड़ाखू फैक्ट्री में साफ-सफाई के वक्त अचानक दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई. मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जांच की जा रही है.