Ceiling Fan Purchase : बड़े कमरे के लिए इस खास डिजाइन का सीलिंग Fan रहता है बेस्ट, हर कोने तक पहुंंचेगी ठंडी हवा की बौछार....
Ceiling Fan Purchase: Ceiling Fan of this special design is best for large rooms, shower of cool air will reach every corner.... Ceiling Fan Purchase : बड़े कमरे के लिए इस खास डिजाइन का सीलिंग Fan रहता है बेस्ट, हर कोने तक पहुंंचेगी ठंडी हवा की बौछार....




फैन के ब्लेड का रखें ख्याल
अगर आप एक सीलिंग फैन खरीद रहे हैं तो आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि शायद कभी प्लास्टिक ब्लेड के साथ नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा इसलिए है क्योंकि प्लास्टिक ब्लेड बिजली का बिल कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं लेकिन अगर आपका कमरा पड़ा है तो इनसे कूलिंग में समस्या आ सकती है क्योंकि यह उस तरह से हवा फेकता नहीं है जिस तरह से मेटल के ब्लेड हवा फेंकते हैं. (Ceiling Fan Purchase)
ब्लेड का साइड देखना है जरूरी
जब कभी आप सीलिंग फैन खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर दें कि कभी भी मीडियम साइज वाला फैन ना खरीदें जिसमें ब्लेड का साइज काफी कम रहता है. आपको हमेशा अलार्म साइज वाला फैन ब्लेड ही खरीदना होता है. इससे पूरे कमरे में अच्छी तरह से हवा फैल जाती है और कम रेट के किसी भी कोने में अगर कोई शख्स बैठा है तो वहां पर हवा का फ्लो बरकरार रहता है. (Ceiling Fan Purchase)