Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करें निवेश! हर महीने होगी जबरदस्त कमाई, जाने डिटेल...
Post Office Scheme: Invest in this great scheme of Post Office! You will earn tremendous income every month, know the details... Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में करें निवेश! हर महीने होगी जबरदस्त कमाई, जाने डिटेल...




Post Office Scheme :
नया भारत डेस्क : मौजूदा समय हर कोई अपनी कमाई का कुछ हिस्सा सेफ करना चाहते है। इसके लिए बेहतर निवेश प्लान होना चाहिए। क्यों कि आने वाले समय के लिए एक साथ मोटा फंड जमा हो सके। इसके अलावा रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम की व्यवस्था हो सके।इसके लिए पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम आपके काफी काम आ सकती है। इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम है। इस स्कीम में मंथली 9 हजार रुपये का रेगुलर निवेश आपको इनकम कहा सकता है। (Post Office Scheme)
कमाल है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम
जानकारी के लिए बता दें सुरक्षित निवेश के लिहाज से पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसके साथ में ये हर वर्ग के लोगों के लिए सही हैं। इसका अर्थ है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। ब्याज के लिहाज से देखें तो भी ये किसी से कम नहीं है। पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम सेविंग स्कीम लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन बन रही है। इस स्कीम में निवेश के बाद आपको प्रत्येक माह एक फिक्स रकम मिलेगी और आपका पूरा पैसा भी सेफ रहेगा। (Post Office Scheme)
5 सालों के लिए करें निवेश
पोस्ट ऑफिस की इस शानदार स्कीम में सिर्फ पैसे ही सेफ नहीं रहते हैं बल्कि बैंकों के मुकाबलें ब्याज भी काफी मिलता है। यदि आप 5 सालों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके काफी काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम में आप सिंगल खाते के द्वारा कम से कम 1 हजार रुपये और मैक्जिमम 9 लाख रुपये तक का इनवेस्ट कर सकते हैं। (Post Office Scheme)
इसके अलावा आप ज्वाइंट खाता खोलते हैं तो इसमें मैक्जिमम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यानि कि पति और पत्नी दोनों ही मिलकर 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट खाते में मैक्जिमम 3 लोग ही पैसा लगा सकते हैं। (Post Office Scheme)
मिलता है इतना ब्याज
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो सरकार इस सेविंग स्कीम पर आपतको 7.4 फीसदी की दर से ब्याज देती है। इस स्कीम में निवेश पर मिलने वाला ब्याज 12 महीनों के हिसाब से बाट दिया जाता है। इसके बाद ये रकम आपको मंथली प्रदान की जाती है। अगर आप मंथली पैसा निकालें तो आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम में ब्याज मिलेगा। (Post Office Scheme)
ऐसे मंथली मिलेगें 9000 रुपये
यदि आप मंथली 9 हजार रुपये से ज्यादा की इनकम चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको ज्वाइंट खाता ओपन करना होगा। ऐसे में मान लें यदि आप 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको सालाना 7.4 फीसदी की दर से ब्याज की रकम 1.11 लाख रुपये होगी। अब इस ब्याज की रकम को सालाना बांट दें तो मंथली 9250 रुपये मिलेंगे। वहीं मैक्जिमम 9 लाख रुपये का निवेश करने पर आपको ब्याज से सालाना 66600 रुपये मिलेंगे। (Post Office Scheme)
इसका अर्थ है मंथली 5550 रुपये की इनकम होगी। अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको पास के किसी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और फॉर्म भरकर जरुरी दस्तावेजों को कॉपी लगाकर खाता खुलवा सकते हैं। (Post Office Scheme)