Home Loan Subsidy Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब हर किसी का घर का सपना होगा पूरा, होम लोन के ब्याज पर सरकार देगी सब्सिडी, जाने कैसे उठायें फायदा...
Home Loan Subsidy Scheme: Great news! Now everyone's dream of owning a house will be fulfilled, the government will give subsidy on home loan interest, know how to avail the benefit... Home Loan Subsidy Scheme : बड़ी खुशखबरी! अब हर किसी का घर का सपना होगा पूरा, होम लोन के ब्याज पर सरकार देगी सब्सिडी, जाने कैसे उठायें फायदा...




Home Loan Subsidy Scheme :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार छोटे परिवारों के लिए नई होम लोन सब्सिडी योजना शुरू करने की प्लानिंग कर रही है। इस योजना के तहत 25 लाख निम्न आय वर्ग के लोगों को लाभ मिलने की संभावना है। इसकी सब्सिडी कितने तक होगी यह तय नहीं है, क्योंकि सब्सिडी की मात्रा घरों की डिमांड पर निर्भर करेगी। (Home Loan Subsidy Scheme)
जानिये इस रिपोर्ट के मुताबिक
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत मोदी सरकार पांच साल में करीब 60,000 करोड़ रुपये (लगभग 7।2 बिलियन डॉलर) खर्च करेगी। इसके तहत 25 लाख होम लोन आवेदकों को लाभ दिया जाएगा। मोदी सरकार का प्लान इस योजना को कुछ महीनों में शुरू करने की है। हालांकि इसका डेट कंफर्म नहीं है। (Home Loan Subsidy Scheme)
जानिये किसको मिलेगा लाभ
स्वतंत्रता दिवस 2023 के भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि सरकार एक नई योजना के माध्यम से शहरों में किराए के घरों में रहने वालों को सस्ता होम लोन (Cheapest Home Loan) प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी सरकार की इस योजना से किराए के मकानों, झुग्गी-झोपड़ियों या चॉलों और अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को लाभ मिलेगा। (Home Loan Subsidy Scheme)
कितनी ब्याज सब्सिडी मिलेगी और कितना लोन
अभी तक इस योजना का अधिकारिक तौर पर डिटेल सामने नहीं आई है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नई योजना के तहत 9 लाख रुपये तक की लोन अमाउंट दी जा सकती है और इसपर 3-6।5 फीसदी के बीच सालाना ब्याज सब्सिडी दी जा सकती है। (Home Loan Subsidy Scheme)
यह होनी चाहिए योग्यता
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह सब्सिडी 20 साल की अवधि के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन पर उपलब्ध हो सकती है। ब्याज छूट लाभार्थियों के होम लोन खाते में जमा होने की संभावना है। जल्द ही इसे लेकर कैबिनेट से मंजूरी मिल सकती है। (Home Loan Subsidy Scheme)